संदीप शर्मा, विदिशा। कुरवाई में गुरूवार को शिक्षक के साथ मारपीट को लेकर शिक्षक संघ ने अनुविभागीय अधिकारी आरती यादव के नाम तहसीलदार हेमंत शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
इसे भी पढे़ं : राजधानी में सामने आए इतने नए कोरोना मरीज, मंत्री सारंग बोले – जनता से निवेदन, कोरोना गाइडलाइन का रखें ध्यान
बता दें कि विगत 14 अगस्त की रात माध्यमिक शाला बरखेड़ा में पदस्थ प्रधान अध्यापक गोरेलाल अहिरवार के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की थी। जिसको लेकर पूरे शिक्षक संघ में आक्रोश है। साथ ही आरोपियों ने शाला की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। उसे प्रशासन द्वारा तत्काल बुलडोजर चलाकर जमींदोज करने की मांग की।
इसके साथ ही शिक्षक संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि शाला के प्रभारियों ने पहले भी अतिक्रमण के संबंध में प्रशासन को कई बार लिखित सूचना दी गई थी। लेकिन इन शिकायतों की प्रशासन ने लगातार अनदेखी किया। शिक्षक संघ का आरोप है कि आरोपियों द्वारा शिक्षकों को लगातार धमकाया जा रहा है और अपनी महिलाओं को आगे कर 354 एवं 376 के झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी जाती है।
इसे भी पढे़ं : ज्योतिरादित्य सिंधिया का 19 किलोमीटर में होगा 500 जगह स्वागत, जन आशीर्वाद यात्रा के रास्ते पर सजाए गए मंच
शिक्षक संघ का कहना है कि आरोपी आपराधिक प्रवत्ति के हैं तथा उन पर गुंडा एक्ट लगाकर जिला बदर की कार्रवाई की जाए। साथ ही गोरेलाल जो कि शाला में पदस्थ है उन को सुरक्षा प्रदान की जाए। आरोपियों द्वारा बार-बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिक्षक संघ ने मांग की है कि ब्लॉक में जितने भी शासकीय स्कूलों की भूमि पर दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया है। उन सभी भूमियों को मुक्त कराया जाए। प्रधानाध्यापक गोरेलाल के साथ कोई घटना होती है इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए शिक्षक संघ ने कहा अगर हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो विद्यालय बंद कर उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
इसे भी पढे़ं : बीजेपी सरकार के मंत्री ने नेहरू पर लगाया देश को पीछे धकेलने का आरोप, बोले- नेहरू परिवार ने देश पर कब्जा करने की कोशिश की
टीआई विजेंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा धारा 353 एससी-एसटी एक्ट 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है दूसरे की तलाश जारी है। वहीं अनुविभागीय अधिकारी आरती यादव से ने कहा, मैं आज व्यस्त थी अभी मुझे ज्ञापन प्राप्त नहीं हुआ है जैसे ही प्राप्त होता है उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढे़ं : माता-पिता समझ रहे थे बच्ची के पेट में ट्यूमर, निकली गर्भवती, दुष्कर्म का अपराध दर्ज
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक