राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में जनजातीय शिक्षक संघ ने विभागीय मंत्री से चर्चा एवं आश्वासन के बाद नियुक्ति आदेश जारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ ने 20 दिसबंर तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं होने पर 22 दिसंबर से आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन के तहत सांची से भोपाल तक पदयात्रा निकालकर शिक्षक भीख मागेंगे।
बता दें कि 13 दिसंबर को चयनित शिक्षकों ने विभागीय मंत्री मीना सिंह के बंगले के सामने धरना दिया था। उस दौरान धरना के बाद सात दिनों में नियुक्ति आदेश जारी करने का आश्वासन दिया गया था।
जनजातीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील मेहरा ने बताया कि मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन की निर्धारित तिथि 20 दिसंबर को खत्म हो रही है। संघ ने 20 दिसंबर तक नियुक्ति आदेश जारी करने एवं स्कूल अलाटमेंट की मांग की है अन्यथा की स्थिति में आंदोलन किया जाएगा।
Read More : मप्र पुलिस स्थापना दिवस: राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित हुए 41 पुलिसकर्मी, CM शिवराज बोले- पुलिस ने कानून व्यवस्था के साथ नागरिक कर्तव्य भी निभाया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक