स्पोर्ट्स डेस्क. भारत का साउथ अफ्रीका दौरा खत्म हो गया है. जहां भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में तो हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार अंदाज में जीत दर्ज की और अब आईपीएल से पहले टीम इंडिया को अगले महीने मतलब मार्च में श्रीलंका जाना है. जहां टीम टी-20 ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी. जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.
टी-20 ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
टी-20 ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. जहां भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं. साउथ अफ्रीका के लंबे टूर के बाद टीम के कई सीनियर, और युवा खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो वहीं कई युवा खिलाड़ियों को मौका भी दिया गया है.
कोहली को आराम रोहित को कमान
साउथ अफ्रीका के लंबे टूर के बाद विराट कोहली को श्रीलंका में होने वाले ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट नहीं किया गया है. उन्हें आराम दिया गया है. कोहली नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह पर रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे. कोहली के अलावा भी टीम में कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने पहले से ही आराम के लिए रिक्वेस्ट किया था, इसलिए उन्हें भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के सभी मैचेस खेले हैं इसलिए उन्हें भी आराम दिया गया है. कुलदीप यादव इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका में टी-20 सीरीज नहीं खेल सके थे. इसलिए श्रीलंका में होने वाले ट्राई सीरीज में इन्हें भी आराम दिया गया है. इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, और भुवनेश्वर कुमार को भी आराम दिया गया है.
इन युवा खिलाड़ियों को मौका
टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो कई युवा खिलाड़ियों को मौका भी दिया गया है. दिल्ली के खिलाड़ी रिषभ पंत को एक बार फिर से विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टी-20 ट्राई सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. अभी हाल ही में पंत ने घरेलू क्रिकेट में अपना शानदार फॉर्म दिखाया है. ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह दी गई है. विजय शंकर, दीपक हुड्डा जो अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं उन्हें भी टीम में मौका दिया गया है. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज को भी टीम में शामिल किया गया है.
टी-20 ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर,युजवेंन्द्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शर्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकत, मोहम्मद शिराज, रिषभ पंत.
श्रीलंका में टी-20 ट्राई सीरीज
टीम इंडिया श्रीलंका में टी-20 ट्राई सीरीज खेलेगी. जिसके लिए इस युवा टीम का ऐलान किया गया है. ट्राई सीरीज में भारत, श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश की होगी. ये सीरीज 6 मार्च से शुरू होगी और इसका फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा.