देहरादून. ऊधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. टीम ने अपने काम शुरू कर दिया है. शुक्रवार को जांच दल किसान के गृहग्राम उधम सिंह नगर जिले के आईटीआई थाने में पहुंची और अपनी जांच शुरू की. केस डायरी और अन्य अभिलेखों का परीक्षण करते हुए एसआईटी ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया.

जानकारी के मुताबिक एसआईटी की तरफ से नैनीताल जिले को काठगोदाम थाने से भी सुखवंत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल फोन और अन्य अभिलेखीय साक्ष्यों को चेक करने की प्रक्रिया भी की जा रही है. साथ ही सुखवंत के मोबाइल फोन और घटना में प्रयोग Firearm को फोरेंसिक परीक्षण के लिए FSL भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच के लिए SIT का गठन, पुलिस महानिरीक्षक STF की अध्यक्षता में बनी पांच सदस्यीय टीम

बता दें कि SIT में पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति, क्षेत्राधिकारी टनकपुर वंदना वर्मा, निरीक्षक दिवान सिंह बिष्ट और उपनिरीक्षक मनीष खत्री को शामिल किया गया है. निष्पक्ष और पारदर्शी विवेचना के दृष्टिगत निलम्बित 3 SI, 1 ASI, 1 मुख्य आरक्षी और 7 आरक्षी कुल 12 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से गढ़वाल रेंज में जनपद चमोली और रुद्रप्रयाग स्थानान्तरित कर दिया गया है.