स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल  सीजन-12 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, लीग मुकाबलों के अब गिने चुने मैच ही बचे हैं, और फिर उसके बाद प्ले ऑफ के मैच शुरू हो जाएंगे।लेकिन उससे पहले आगामी  वर्ल्ड कप को देखते हुए खिलाड़ियों के अपने देश लौटने का सिलसिला जारी है, अभी कुछ दिन पहले ही डेविड वार्नर अपने देश लौट गए, और अब स्टीवन स्मिथ भी अपने देश लौट चुके हैं, आगामी वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए।

 

स्टीवन स्मिथ को आईपीएल के बीच में ही राजस्थान रॉयल्स की टीम का कप्तान बनाया गया था, आईपीएल सीजन-12 के शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान अजिंक्या रहाणे थे लेकिन फिर उसके बाद टीम के प्रदर्शन को देखते हुए अजिंक्या रहाणे को कप्तानी से हटाकर स्टीवन स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया गया।लेकिन अब जब स्टीवन स्मिथ अपने देश लौट गए हैं तो एक बार फिर से टीम का कप्तान बदल दिया गया है।

रहाणे फिर बने कप्तान

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने बाकी बचे मुकाबलों के लिए अजिंक्या रहाणे को एक बार फिर से कप्तान बना दिया है। गौरतलब कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मौजूदा सीजन में आईपीएल की शुरुआत अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में ही की थी, और 8 मैच में 6 हार मिलने के बाद उनसे कप्तानी छीनकर स्टीवन स्मिथ को दे दिया गया था, जिसके बाद स्मिथ की कप्तानी में टीम ने 5 मैच खेले जिसमें से 3 मैच में टीम को जीत मिली, 1 मैच बिना किसी रिजल्ट के खत्म हो गया, बारिश के चलते, और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा।

लेकिन अब जब स्टीवन स्मिथ अपने देश वापस लौट चुके हैं, तो टीम की कप्तानी एक बार फिर से अजिंक्या रहाणे को सौंप दी गई है।