अभिषेक सेमर, तखतपुर. भाया राइस मिल से निकलने वाले प्रदुषण पर जिम्मेदारों की अनदेखी को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने खबर प्रकाशित की थी. खबर चलने के बाद एक बार फिर प्रशासन हरकत में आ गया है. मामले पर संज्ञान लेते हुए तखतपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने नायब तहसीलदार की अगुवाई में 5 सदस्यीय जांच टीम गठित की है. साथ ही जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.
बता दें कि इस मामले को लेकर स्थानीय निवासी पिछले कई महीनों से सरकारी ऑफिस में चिट्ठी लिख कर शिकायत दर्ज कर अपनी परेशानियों का जिक्र कर रहे थे. लेकिन इनकी शिकायत पर ना तो अधिकारियों के कान खड़े हुए और ना ही उनके कानों में कोई जूं रेंगी. यहां वायु प्रदूषण से प्रभावित लोगों का कहना है कि तखतपुर के सरकारी दफ्तरों का मुख्यालय ब्लॉक चौक है, लेकिन फिर भी अधिकारियों की खामोशी लोगों को मौत के मुंह के तरफ लेकर जा रही है.
गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे थे स्थानीय
इस संबंध में दिनांक 28-12-2022 को आवेदक ब्लॉक कालोनी के लोगो के द्वारा शिकायत किया गया था कि राइस मिल से निकलने वाला प्रदूषण जहरीली दवा का काम कर रहा है. इससे लोग अस्थमा, स्वास की बीमारी, किडनी में परेशानी, आंखों की समस्या जैसे कई गम्भीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. इतना ही नहीं मौत के घाट तक पहुंच रहे हैं. इस मामलो को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया. जिस पर आखिर अब प्रशासन की नींद खुली.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक