नई दिल्ली/चंडीगढ़। दिल्ली स्किल दस्ते ने 15 से 18 नवंबर 2021 तक चंडीगढ़ में आयोजित ‘वर्ल्ड स्किल्स’ की अपनी पहली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 21 मेडल्स (Medals) जीते. इसमें साइबर सुरक्षा, विद्युत स्थापना और फैशन प्रौद्योगिकी जैसे कौशल आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. दिल्ली के प्रतिभागियों में 53 स्किल सितारे शामिल थे, जिन्होंने 28 स्किल्स प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इन प्रतिभागियों को दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) की ओर से विश्व प्रसिद्ध ट्रेनिंग पार्टनर्स के सहयोग से 3800 घंटे से अधिक समय तक ट्रेनिंग दी गई थी.

केजरीवाल पर संबित पात्रा का तंज, कहा- प्रदूषण नियंत्रण से ज्यादा विज्ञापनों पर किया खर्च, RTI से मिली जानकारी का दिया हवाला

 

DSEU की कुलपति प्रोफेसर डॉ नेहारिका वोहरा ने 18 नवंबर 2021 को पंचकूला में समापन समारोह में चैंपियंस को सम्मानित किया और दिल्ली की टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि दिल्ली की टीम ने अपनी पहली ‘वर्ल्ड स्किल्स’ क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करते हुए इतना अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि एक यूनिवर्सिटी के रूप में हम अपने स्किल चैंपियन के लिए ट्रेनिंग पर ध्यान देंगे और ‘इंडिया स्किल्स’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए उनके समग्र विकास में उनका सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अपने ट्रेनिंग पार्टनर्स, विभिन्न क्षेत्र कौशल परिषदों (एसएससी), जूरी सदस्यों और एनएसडीसी को उनके लगातार सहयोग और देश के कुशल लोगों को अपनी विशेषज्ञता दिखाने के लिए इस तरह के मंच की स्थापना के लिए धन्यवाद देती हूं.

Air Pollution पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, ”टीवी पर गलत कंटेंट के साथ बहस से अधिक प्रदूषण पैदा हो रहा”

 

साइबर सुरक्षा में गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी जताते हुए स्किल्स सितारे हार्दिक मनोचा और अंकित कुमार साह ने कहा कि हम अपने कौशल में पहला पुरस्कार जीतने पर बहुत रोमांचित हैं. हमने पिछले 2 महीनों में कड़ी मेहनत की है और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए कठोर परिश्रम किया है. दिल्ली ने फैशन टेक्नोलॉजी में 2 स्वर्ण पदक जीते हैं. फैशन टेक्नोलॉजी के विजेता सत्यम चंद्र डे ने ‘इंडियास्किल्स’ में प्रतिस्पर्धा करने पर कहा कि इसके लिए क्वॉलीफाई करना अत्यधिक खुशी का मौका है, लेकिन क्षेत्रीय प्रतियोगिता ‘वर्ल्डस्किल्स’ की राह पर सिर्फ एक कदम है. मैं अंतिम मुकाम तक पहुंचने के लिए और अधिक ट्रेनिंग और प्रैक्टिस करूंगा.

Delhi Pollution: अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद, ऑफिस जाएंगे सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी, ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध

 

ब्यूटी थेरेपी में गोल्ड मेडलिस्ट भाविका धमीजा ने कहा कि डीएसईयू ने हमारे लिए अच्छी ट्रेनिंग सुविधाओं की व्यवस्था की हैं. डीएसईयू की पूरी टीम ने लगातार हमारा मार्गदर्शन किया और यात्रा सहित अन्य सभी सुविधाएं सुनिश्चित की हैं, जो दूसरे किसी राज्य में नहीं दी गई थी. वहीं रेस्तरां सेवा की उम्मीदवार सलोनी रावल ने कहा कि यह एक शानदार यात्रा रही, लेकिन यह अभी पूरी नहीं हुई है.

 

डीएसईयू में ट्रेनिंग की बहुत अच्छी व्यवस्था

दिल्ली वर्ल्डस्किल्स टीम लीडर अंकिता आर्य ने कहा कि युवा स्किल्स सितारों की हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर दिल्ली को गौरवान्वित किया है. ट्रेनिंग पार्टनर्स, टूलकिट की व्यवस्था करना और दिल्ली के प्रतिभागियों के लिए ‘इंडियास्किल्स’ प्रतियोगिताओं की पूरी प्रक्रिया का प्रबंधन करना एक महत्वपूर्ण काम था, लेकिन अपने वीसी और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मार्गदर्शन में हम आसानी से पूरे प्रशिक्षण को अंजाम देने में सफल रहे. टीम लीडर विस्मित गुप्ता ने ‘वर्ल्डस्किल्स’ के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में हम अपने सभी प्रतिभागियों के लिए सर्वश्रेष्ठ सेटअप देंगे और अगले साल एक बड़ा दस्ता लेकर आएंगे. यह हमारे लिए पहला कदम था और इसका अनुभव उत्साहजनक रहा है. हम एसएससी और एनएसडीसी के सहयोग से एक बेहतर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की योजना बनाएंगे और दिल्ली की टीम को वर्ल्ड स्किल्स के लिए बेहतर तरीके से तैयार करेंगे.

महिला ड्राइवरों के लिए Good News, केजरीवाल सरकार ने ई-ऑटो पंजीकरण के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई

 

डीएसईयू की तरफ से अब 21 कौशल चैंपियनों को इंडियास्किल्स के लिए ट्रेनिंग पार्टनर्स एसएससी के सहयोग से प्रशिक्षित किया जाएगा और 23 से 27 दिसंबर 2021 तक बेंगलुरू में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेगा. यह पहला मौका होगा, जब दिल्ली इंडियास्किल्स में हिस्सा लेगी.