India vs New Zealand, Pune Test: पुणे टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रनों से हराया। इस तरह भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज गंवा दी है। वहीं, न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से मात दी थी और अब दूसरे टेस्ट में 113 रनों से शिकस्त देते हुए नया इतिहास रच दिया। इस मैच में भारतीय टीम के 5 प्लेयर्स बिलकुल फ्लॉप साबित हुए, जिसके चलते भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी। कौन है वो 5 खिलाड़ी आइये विस्तार से जानते है।

  1. कैप्टन रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में 52 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद भारतीय फैंस को दूसरे टेस्ट में उनसे और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भी कैप्टन रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा। पहली पारी में जहां वह बिना खाता खोले टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं दूसरी पारी में केवल 8 रन बनाते हुए पवेलियन चलते बने।

  1. विराट कोहली

भारतीय टीम की बल्लेबाजी के मध्यक्रम की मजबूत कड़ी माने जाने वाले विराट कोहली का बल्ला भी पुणे टेस्ट की दोनों पारियों में बिल्कुल खामोश रहा। शुरूआती झटकों के बाद जब मध्यक्रम में पारी संवारने की बारी आई तो विराट कोहली यहां पूरी तरह से असफल रहे। पहली पारी में 1 रन बनाकर आउट होने वाले कोहली दूसरी पारी में 17 रन बनाते हुए पवेलियन चलते बने। जिसके बाद मध्यक्रम का हाल भी बेहाल रहा।

  1. सरफराज खान

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल की जगह सरफराज खान को प्लेइंग 11 में शामिल करने का प्लान पूरी तरह से फ्लॉप रहा। स्पिन गेंदबाजों के सामने वो पूरी तरह से फेल नजर आए। पहली पारी में 11 रन बनाने वाले सरफराज से दूसरी पारी में उम्दा खेल की दरकार थी, लेकिन यहां भी वह कुछ खास कारनामा नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए।

  1. पेसर्स के हाथ रहे खाली

पुणे टेस्ट में भारतीय पेसर्स से धार देखने को नहीं मिली। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के हाथ खाली रहे। दोनों को कोई सफलता नहीं मिली। ऐसे में सारा दबाव स्पिनर्स पर आ गया। न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6 ओवर गेंदबाजी की। दूसरी ओर आकाश दीप को गेंद तक नहीं थमाई गई।

  1. ऋषभ पंत

पुणे टेस्ट में ऋषभ पंत भी फ्लॉप साबित हुए, मैच की पहली पारी में उन्होंने 18 रन की पारी खेली थी। जबकि पंत खाता तक नहीं खोल सके। मध्यक्रम में विराट और एक ओर से लगातार रन बना रहे जायसवाल के पवेलियन लौटने के बाद पंत भी अपना विकेट गवां बैठे, जिससे पूरी टीम बैकफुट पर आ गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H