स्पोर्ट्स डेस्क- देश में इन दिनों आईपीएल का रोमांच जारी है, हर दिन एक से बढ़कर एक घमासान चल रहे हैं, जहां दुनियाभर के सेलेक्टेड खिलाड़ी अपने खेल का दम दिखा रहे हैं, लेकिन आईपीएल के इतर टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर निकलकर आई है, अब आप सोच रहे होंगे कि टीम इंडिया इन दिनों क्रिकेट तो खेल नहीं रही है, और टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं तो फिर भारतीय टीम ने कमाल कहां कर दिखाया, तो जनाब आप को बता दें कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम ने कमाल किया है, और वो भी लगातार तीसरे साल.
दरअसल भारतीय टीम ने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 रहते हुए, लगातार तीसरे साल आईसीसी की टेस्ट चैंपियन को दी जाने वाली गदा अपने पास ही बरकरार रखा है जो भारतीय टीम टेस्ट टीम के लिए एक बड़ी एचीवमेंट है.
इस खास एचीमेंट को हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को इनाम के तौर पर 10 लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा, आईसीसी के एक बयान के मुताबिक भारतीय टीम 116 रेटिंग के साथ अप्रैल की कटऑफ तारीख को टेस्ट रैंकिगं में टॉप पर बरकरार है.
जबकि दूसरे पोजिशन पर न्यूजीलैंड की टीम है, न्यूजीलैंड की टीम के 108 रेटिंग प्वाइंट हैं, जिसके लिए उसे 5 लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा, इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम 105 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर रही , और उन्हें दो लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दशमलव अंक की गणना के आधार पर इंग्लैंड को पीछे कर चौथे पोजिशन पर रहा, इसलिए उसे एक लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा.
इतना ही नहीं इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट 2018 का खिताब भी दिया गया है.