स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट का खेल इसीलिए काफी रोमांचक होता है, और इसीलिए इसके इतने सारे फैंस हैं, क्योंकि इस खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया ने विरोधी टीम का सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया, लेकिन आखिरी मैच में टीम इंडिया के इस युवा ऑलराउंडर के साथ ऐसा कुछ हो गया, जो जीत के बाद भी उनके मन में थोड़ी कसक छोड़ गया.
दरअसल शिवम दुबे टीम इंडिया के उभरते हुए युवा ऑलराउंडर हैं जो गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजी भी करते हैं, हार्दिक पंड्या इन दिनों टीम से बाहर हैं तो इन्हें भारतीय टीम में भरपूर मौका मिल रहा है.
आज कीवी टीम के खिलाफ 10वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे, और उस ओवर में उन्होंने 34 रन लुटा दिए, और इसके साथ ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिए.
शिवम दुबे अब इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लुटाए हैं जहां उन्होंने एक ओवर में 36 रन खर्च किए थे और 6 गेंद में 6 सिक्सर लगाने का ये कारनामा युवराज सिंह ने किया था, और अब शिवम दुबे दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में बन गए हैं, शिवम दुबे की गेंदबाजी में 4 सिक्सर और 2 चौके लगे.