स्पोर्ट्स डेस्क. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे टीम के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टेस्ट टीम और वनडे की टीम में कई बदलाव किए गए हैं. वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही सौंपी गई है, वहीं लंबे वक्त के बाद वापसी करने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को उप-कप्तान बनाया गया है.

सेलेक्टर्स ने पहली बार टेस्ट टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को जगह दी गई है. इससे पहले भी यशस्वी के धांसू प्रदर्शन का रिवार्ड मिला था. हालांकि, यशस्वी को खेलने का मौका नहीं मिला था. वहीं तेज गेंदबाजों मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद शमी को वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है. वनडे टीम में उमरान मलिक और संजू सैमसन की भी वापसी हुई है. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़, तेज गेंदबाजों जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार को वनडे टीम में भी चुना गया है.

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें