स्पोर्ट्स डेस्क. अभी हाल ही में टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर थी क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेली गई, और अब भारतीय टीम आईपीएल से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है जिसमें कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है तो वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई है, उसमें शिखर धवन और हार्दिक पंड्या जैसे धुरंधर खिलाड़ियों की वापसी हुई है ये सभी खिलाड़ी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं तो वहीं युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल को भी मौका दिया गया है, इसके अलावा रिषभ पंत एक बार फिर से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे से ही चोटिल थे जो अभी भी चोट से उबर नहीं पाए हैं उम्मीद की जी रही है कि उनकी वापसी आईपीएल से होगी.
साउथ अफ्रीका के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई है उसमें गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, और उमेश यादव को नहीं चुना गया है, भुवनेश्वर कुमार जो अनफिट थे अब फिट होकर टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, शुभमन गिल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर बल्लेबाज) हार्दिक पंड्या, रविंन्द्र जडेजा, युजवेंन्द्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।.
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच के वनडे सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से धर्मशाला में हैं, सीरीज का पहला वनडे मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा, फिर सीरीज का दूसरा वनडे मैच 15 मार्च को लखनऊ में खेला जाएगा, और फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दिन में 1.30 बजे से शुरू होंगे.