स्पोर्ट्स डेस्क- भारत ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और फिर उसके बाद न्यूजीलैंड का दौरा किया जहां भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया, ऑस्ट्रेलिया में तो टीम इंडिया ने वनडे और टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट में इतिहास बनाया, और अब ऑस्ट्रेलिया भारतीय दौरे पर आने वाली है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान तो कब का हो गया है, और अब टीम इंडिया का ऐलान शुक्रवार मतलब 15 फरवरी को होगा जिस पर सबकी नजर है।

टीम इंडिया का होगा ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है, जिसके लिए सेलेक्टर्स की मीटिंग मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम स्थित क्रिकेट सेंटर में होगा, जहां सबकी नजर टिकी होगी।

इस बार टीम सेलेक्शन इसलिए खास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की होने वाली आगामी सीरीज के लिए जो टीम इंडिया चुनी जाएगी उस पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि इंग्लैंड में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी सीरीज है, सेलेक्टर्स के पास भी अपने खिलाड़ियों को परखने का ये आखिरी मौका होगा, वैसे देखा जाए तो आगामी वर्ल्ड कप के लिए ज्यादातर खिलाड़ी लगभग लगभग सेलेक्टर्स की नजर में एकदम तय माने जा रहे हैं, बस टीम में कुछ जगह ही बची है जिसके लिए अभी भी सेलेक्टर्स कुछ खिलाड़ियों को और परख सकते हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये सीरीज बहुत खास होने वाली है।

कुछ खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को आराम भी दिया जा सकता है, विराट कोहली को न्यूजीलैंड दौरे में सीरीज के शुरुआती तीन वनडे मैच के बाद रेस्ट दिया गया था, जिसके बाद रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी की थी और अब रोहित शर्मा को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आगामी सीरीज के लिए सेलेक्टर्स आराम दे सकते हैं। इसके अलावा लोकेश राहुल भी इंडिया ए से खेलते हुए अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दे चुके हैं, और सेलेक्टर्स बतौर तीसरे ओपनर लोकेश राहुल को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आजमा सकते हैं।

24 फरवरी से सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 5 वनडे मैच और 2 टी-20 मैच की घरेलू सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 24 फरवरी से होगी।