स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा, जिस पर सबकी नजर रहेगी।
सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपने 13 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है जिसमें आर अश्विन भी शामिल हैं, लेकिन अश्विन फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं जिसकी वजह से वो सीरीज का चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे।
सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं क्योंकि जो 13 सदस्यीय टीम सेलेक्ट की गई है उसमें ईशांत शर्मा बाहर हैं उमेश यादव की एंट्री हुई है, इसके अलावा चाइनामैन युवा गेंदबाज कुलदीप यादव भी इस 13 सदस्यीय टीम में शामिल हैं, रोहित शर्मा टीम में नहीं है इसलिए लोकेश राहुल को भी टीम में शामिल किया गया है।
इंडिया की 13 सदस्यीय टीम
सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए जो 13 सदस्यीय टीम चुनी गई है उसमें
विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, रिषभ पंत ( विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रविंन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
अश्विन टीम से बाहर
इस 13 सदस्यीय टीम में भले ही आर अश्विन का नाम है लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं प्लेइंग इलेवन बनाते समय उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा, क्योंकि अश्विन फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके हैं। मतलब अश्विन अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।