स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला बंग्लुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया, और इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-1 से अपना कब्जा भी जमा लिया। मौजूदा साल टीम इंडिया की बैक टू बैक ये दूसरी सीरीज जीत है, इससे पहले भारतीय टीम ने साल की शुरुआत श्रीलंका को 3 मैच की टी-20 सीरीज में हराकर किया, और अब ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच की वनडे सीरीज में हराया।

टीम इंडिया की बड़ी जीत

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 287 रन का टारगेट सेट किया था जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका लोकेश राहुल के तौर पर लगा जब लोकेश राहुल 19 रन बनाकर ही आउट हो गए, शिखर धवन पूरी तरह से फिट नहीं थे जिसके चलते पारी की शुरुआत करने लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ही मैदान पर उतरे।

हलांकि इसके बाद पारी को रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार अंदाज में संभाला, और संभलकर खेलते हुए टीम इंडिया को मजबूत पोजिशन पर पहुंचाया।

रोहित शर्मा ने शानदार 119 रन की पारी खेली, जिसके लिए 128 गेंद का सामना किया, अपनी इस पारी में रोहित ने 8 चौका और 6 सिक्सर लगाया, इसके अलावा विराट कोहली ने टीम को जीत के करीब तो पहुंचा दिया लेकिन आखिरी में शतक से चूक गए और 89 रन बनाकर आउट हो गए, कप्तान कोहली ने 91 गेंद का सामना किया, और अपनी इस पारी में 8 चौके लगाए।

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 35 गेंद में नाबाद 44 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में अय्यर ने 6 चौका और 1 सिक्सर लगाया, इसके अलावा मनीष पांडे भी आखिरी में 2 चौके लगाकर 8 रन बनाकर नाबाद रहे, और इस तरह से टीम इंडिया 7 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

भारतीय टीम ने 287 रन के टारगेट के जवाब में 47.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 289 रन ठोक दिए।

ऑस्ट्रेलिया ने रखा था  287 का टारगेट

इससे पहले टॉस का बॉस एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया बना था लेकिन इस बार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 286 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक बार फिर से स्टीवन स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी की और 131 रन की पारी 132 गेंद में खेली, अपनी इस पारी में स्मिथ ने 14 चौके और 1 सिक्सर लगाया, इसके अलावा मार्नस लबुसचेंज ने 54 रन बनाए, डेविड वार्नर 19 रन बनाकर रन आउट हो गए, 3 रन डेविड वार्नर ने बनाए, 35 रन कैरी ने बनाए।

टीम इंडिया की गेंदबाजी

बात टीम इंडिया के गेंदबाजों की करें मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, 2 विकेट रविंन्द्र जडेजा ने हासिल किए, कुलदीप यादव और नवदीप सैनी ने 1-1 विकेट लिया, मैच में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी तो शानदार की लेकिन विकेट हासिल नहीं कर से।

और इस तरह से भारतीय टीम ने साल की शुरुआत में ही बैक टू बैक दो सीरीज जीत ली है, साल के शुरुआत में पहले श्रीलंका को टी-20 सीरीज में हराया, और अब ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया।