स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और बांग्लादेश के बीच नवंबर के महीने से घरेलू सीरीज खेला जाना है और अभी हाल ही में बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली बने हैं. सौरव गांगुली के बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनते ही कई बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है साथ ही जिस तरह से दादा अपनी कप्तानी के समय में बोल्ड फैसले लेने के लिए जाने जाते थे ठीक उसी तरह उनके बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लिए बड़े और कड़े फैसले की उम्मीद की जा रही है.
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली लंबे समय से डे नाइट टेस्ट मैच की वकालत करते आए हैं ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि ये जल्द हो भी सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने बांग्लादेश को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें बांग्लादेश के इस भारत दौरे में बांग्लादेश के साथ एक डे नाइट टेस्ट मैच का प्रस्ताव बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भेजा गया है.और इस मैच के कोलकाता में कराए जाने की बात भी कही गई है.खबरों की मानें तो बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन अकरम खान ने बीसीसीआई के डे नाइट टेस्ट मैच खेलने के प्रस्ताव की जानकारी भी पत्रकारों को दी है.
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज के अलावा दो मैच की टेस्ट सीरीज खेला जाना है जिसका पहला मुकाबला 14 से 18 नवबंर के बीच खेला जाएगा. और फिर उसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसी मैच को डे नाइट टेस्ट मैच कराने की बात कही जा रही है.