India vs Australia 2nd Test: भारतीय टीम को डब्ल्यू टीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष चारों टेस्ट जीतने होंगे. इससे टीम न केवल सबसे ज्यादा विदेशी टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड बनाएगी, बल्कि फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर लेगी.
India vs Australia 2nd Test: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर, जहां वो 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रही है. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिहाज से बेहद अहम है. अगर टीम इंडिया इस सीरीज को 4-0 से जीत लेती है तो वो फाइनल में एंट्री कर लेगी. पिछले दिनों घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट हारने के बाद भारत की राह मुश्किल दिखी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट की शानदार जीत ने टीम को दोबारा मजबूती दी है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट होना है. इस मैच में भारत के पास WTC में इतिहास रचने का मौका है. अब यदि भारत दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है, तो फाइनल के करीब पहुंचने के साथ ही विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड भी बना लेगा.
इतिहास रचने के करीब टीम इंडिया (India vs Australia)
डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में भारत ने अब तक विदेशी सरजमीं पर 12 टेस्ट जीते हैं. इंग्लैंड भी इतने ही मैच जीतकर बराबरी पर है. अगले मैच में जीत हासिल कर भारतीय टीम 13वीं जीत के साथ इतिहास रच सकती है.
2019 के बाद विदेश में भारत का रिकॉर्ड कैसा है?
टीम इंडिया ने साल 2019 से अब तक विदेशी जमीन पर 25 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 12 में जीत दर्ज की है। वहीं, इंग्लैंड ने 30 विदेशी टेस्ट खेलकर 12 मैच जीते हैं.
ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर मौजूद (India vs Australia)
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डब्ल्यूटीसी में विदेशी धरती पर अब तक 22 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 10 में जीत दर्ज की है. हालांकि, भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान पर खेल रहा है, इसलिए इस रिकॉर्ड में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक