स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज आज खत्म हो गई है जहां टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली है, सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भी भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर सकी, और न्यूजीलैंड ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. और इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को 3 मैच की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7विकेट खोकर 296 रन बनाए थे और कीवी टीम के सामने जीत के लिए 297 रन का टारगेट सेट किया था, मैच में लोकेश राहुल ने शानदार शतक जड़ा था, लोकेश राहुल ने 112 रन की पारी खेली थी, श्रेयस अय्यर ने 62 और पृथ्वी शॉ ने 40 रन बनाए थे.
297 रन के टारगेट को कीवी टीम ने 47.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया, और सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भी धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया को क्लीन स्वीप कर दिया.
हासिल किया ये खास मुकाम
न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया, इसी के साथ कीवी टीम ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच या उससे अधिक मैच की वनडे सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड भी बना दिया.
टी-20 का बदला किया पूरा
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने 5 मैच की टी-20 सीरीज में मिली करारी हार का बदला भी ले लिया, टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने कीवी टीम को क्लीन स्वीप किया, और वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया का क्लीन स्वीप कर दिया.