स्पोर्ट्स डेस्क– भारत इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है। जहां तीन मैच की टेस्ट सीरीज पहले ही टीम इंडिया 2-0 से गंवा चुकी है। जबकि अभी सीरीज का एक मैच बाकी है। जो 24 जनवरी से जोहांसबर्ग में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। क्योंकि अगर सीरीज में एक मैच और भारतीय टीम हारती है तो टेस्ट सीरीज में सूपड़ा हो जाएगा। और कम से कम विराट कोहली इस खराब रिकॉर्ड से जरूर बचना चाहेंगे।

सीरीज के आखिरी मैच से पहले बोले शास्त्री
भारत और साउथ अफ्रीका के सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी से खेला जाना है। उससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम के प्रदर्शन पर कहा अगर अभ्यास के लिए 10 दिन और टीम को मिले होते तो सीरीज का रिजल्ट कुछ और ही होता। इसके साथ ही शास्त्री ने कहा की उनकी टीम कोई शिकायत नहीं कर रही है। कि उन्हें साउथ अफ्रीका में कैसी पिच और किन हालातों का सामना करना पड़ा है। शास्त्री ने कहा कि हम यहां ट्रैक की शिकायत करने के लिए नहीं हैं। क्योंकि जैसा की मैने कहा दोनों ही टीम एक ही पिच पर खेल रहीं थीं।
शास्त्री ने आगे कहा हमारी टीम ने जो 20 विकेट लिए हमारा पूरा ध्यान वहां होगा। हां अगर हमारी टीम का टॉप ऑर्डर कुछ कर जाता तो टेस्ट मैच बेहतरीन साबित होता।
टीम इंडिया के आगे के दौरों में इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा कि भारतीय टीम कुछ हफ्ते पहले वहां पहुंचे, जहां मुकाबला होगा। अभी तक शेड्यूल ऐसा था की आपके सामने दूसरे मैच थे। लेकिन मुझे भरोसा है कि आगे से कार्यक्रम बनाने में इसका ख्याल रखा जाएगा। इस बारे में कोई संदेह नहीं हैं।

प्लेइंग इलेवन पर बोले शास्त्री
कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर भी अपनी राय रखी। शास्त्री पिछले दो टेस्ट मैच में जो प्लेइंग इलेवन चुनी गई उसका बचाव करते नजर आए। कोच ने कहा कि भारत में आपको बहुत बदलाव की जरूरत नहीं होती है क्योंकि आपको स्थानीय हालात पता होते हैं। लेकिन विदेशी दौरे पर आप मौजूदा फॉर्म और इस बात पर ध्यान देते हैं कि कौन सा खिलाड़ी जल्दी हालात में खुद को ढाल सकेगा। रहाणे को ड्रॉप कर रोहित शर्मा को पहले दोनों मैचों में मौका दिए जाने पर शास्त्री ने कहा, यही होता है। अगर अजिंक्या ने खेला होता और अच्छा नहीं करते तो आप मुझसे पूछते कि रोहित को क्यों नहीं मौका दिया। अब रोहित ने खेला लेकिन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो आप पूछे रहे हैं कि अजिंक्या क्यों नहीं।

कोच ने की गेंदबाजों की तारीफ
कोच रवि शास्त्री ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा
कि कई मौकों पर भारतीय टीम वर्ल्ड नंबर-1 की तरह खेलती नजर आई। शास्त्री ने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया। मेरा मतलब है कि किसी ने ये उम्मीद नहीं की रही होगी की टीम इंडिया के गेंदबाज साउथ अफ्रीका में 20 विकेट लेगें। लेकिन ऐसा हुआ। मैं कहूंगा कि यह पॉजिटिव साइड है।

गेंदबाजों की धोनी ने भी की थी तारीफ
इससे पहले पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने भी टीम इंडिया के इस पॉजिटिव साइड के बारे में जिक्र किया था। और कहा था की टीम इंडिया से अब जीत ज्यादा दूर नहीं है। अगर टीम का टॉप ऑर्डर रन बनाने लगता है तो भारतीय गेंदबाज कमाल कर जाएंगे। क्योंकि अब विदेशी सरजमीं पर भी इंडियन गेंदबाज 20 विकेट लेने में कामयाब हो रहे हैं जो भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छी खबर है।