Team India 2026 Full Schedule: नया साल 2026 भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद व्यस्त और रोमांचक साबित होने वाला है। जनवरी से दिसंबर तक टीम इंडिया को घरेलू और विदेशी सरजमीं पर लगातार इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। जहां एक ओर टी20 वर्ल्ड कप का दबाव रहेगा, वहीं टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भी भारत को अपनी बादशाहत साबित करनी होगी। आइए साल 2026 में भारत के पूरे क्रिकेट कैलेंडर पर एक नजर डालते है।

जनवरी 2026 में टीम इंडिया कुल 8 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी, जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं। ये सभी मुकाबले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेले जाएंगे। खास बात यह है कि यह सीरीज फरवरी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए आखिरी बड़ी ड्रेस रिहर्सल मानी जा रही है।

भारतीय टीम इस समय मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है और ऐसे में चयनकर्ता, कप्तान और टीम मैनेजमेंट की नजर इस सीरीज पर खास तौर पर रहने वाली है।

भारत–न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे: 11 जनवरी – बड़ोदरा

दूसरा वनडे: 14 जनवरी – राजकोट

तीसरा (अंतिम) वनडे: 18 जनवरी – इंदौर

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई चयन समिति जनवरी के पहले सप्ताह में टीम घोषित कर देगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में एक्शन में नजर आ सकते हैं, जिनसे बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी।

21 जनवरी से शुरू होगी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज

पहला टी20: 21 जनवरी – नागपुर

दूसरा टी20: 23 जनवरी – रायपुर

तीसरा टी20: 25 जनवरी – गुवाहाटी

चौथा टी20: 28 जनवरी – विशाखापट्टनम

पांचवां (अंतिम) टी20: 31 जनवरी – तिरुवनंतपुरम

इन मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी सितारों को भी आजमाया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट की कोशिश होगी कि वर्ल्ड कप से पहले मजबूत प्लेइंग इलेवन और बेस्ट कॉम्बिनेशन तय किया जा सके।

फरवरी में शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप, 7 को टीम इंडिया का पहला मुकाबला

जनवरी के अंत के साथ ही भारत–न्यूजीलैंड सीरीज समाप्त हो जाएगी और इसके बाद नजरें टिकेंगी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी।

टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका (USA) के खिलाफ खेलेगी। मौजूदा चैंपियन होने के नाते भारतीय टीम से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

ग्रुप स्टेज मुकाबले

7 फरवरी: भारत बनाम USA – मुंबई

12 फरवरी: भारत बनाम नामीबिया – दिल्ली

15 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान – कोलंबो

18 फरवरी: भारत बनाम नीदरलैंड – अहमदाबाद

नॉकआउट चरण (क्वालिफाई करने पर)

21 फरवरी से 1 मार्च: सुपर-8 मुकाबले

5 मार्च: सेमीफाइनल – मुंबई

8 मार्च: फाइनल – अहमदाबाद

मार्च–मई 2026: आईपीएल 2026

26 मार्च से 31 मई तक: इंडियन प्रीमियर लीग

जून 2026: अफगानिस्तान का भारत दौरा

3 वनडे मैच

1 टेस्ट मैच
(तारीख और वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी)

यह सीरीज टेस्ट टीम की गहराई और बेंच स्ट्रेंथ को परखने का मौका देगी।

जुलाई 2026: भारत का इंग्लैंड दौरा

टी20 सीरीज

1 जुलाई: पहला टी20 – चेस्टर-ले-स्ट्रीट

4 जुलाई: दूसरा टी20 – मैनचेस्टर

7 जुलाई: तीसरा टी20 – नॉटिंघम

9 जुलाई: चौथा टी20 – ब्रिस्टल

11 जुलाई: पांचवां टी20 – साउथैम्पटन

वनडे सीरीज

14 जुलाई: पहला वनडे – बर्मिंघम

16 जुलाई: दूसरा वनडे – कार्डिफ

19 जुलाई: तीसरा वनडे – लॉर्ड्स, लंदन

इंग्लैंड की परिस्थितियों में यह दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण माना जाता है।

अगस्त 2026

भारत का श्रीलंका दौरा – 2 टेस्ट मैच

सितंबर 2026

अफगानिस्तान बनाम भारत – 3 टी20 मुकाबले

एशियन गेम्स (जापान)

वेस्टइंडीज का भारत दौरा – 3 वनडे, 5 टी20 मैच

अक्टूबर–नवंबर 2026

भारत का न्यूजीलैंड दौरा – 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मुकाबले

दिसंबर 2026

श्रीलंका का भारत दौरा – 3 वनडे मुकाबले, 3 टी20 मैच

कुल मिलाकर साल 2026 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए परीक्षा का साल साबित होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल, और लगातार विदेशी दौरों के बीच खिलाड़ियों की फिटनेस, फॉर्म और रणनीति पर सबकी नजरें रहेंगी। यह साल तय करेगा कि आने वाले वर्षों में टीम इंडिया किस दिशा में आगे बढ़ेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H