कटक- भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 क्रिकेट सीरीज की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है, जहां टीम इंडिया का टारगेट सीरीज में क्लीन स्वीप का होगा। इसके लिए भारतीय टीम को सीरीज के शुरुआत से ही दमदार खेल दिखाना होगा, क्योकि टी-20 क्रिकेट में बाजी किसी भी ओर जा सकती है। ऐसे में अगर टीम इंडिया को टेस्ट और वनडे सीरीज की तरह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी बाजी मारनी है, तो इसके लिए भारतीय टीम को सावधान रहकर खेलना होगा। भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला ही मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है, जहां भारतीय टीम के सामने श्रीलंका एक बड़ी चुनौती होगी। इस मैदान में भारतीय टीम ने अबतक एक ही टी-20 मैच खेले हैं, जिसका अनुभव सही नहीं रहा है। ये एक मुकाबला भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2015 में खेला था। जहां भारतीय टीम महज 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसा नहीं था कि इस मुकाबले में टीम में दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे। इस मैच में रोहित, कोहली, धोनी, रैना जैसे टी-20 के दिग्गज मौजूद थे। फिर भी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 92 रन पर ही ढेर हो गई थी और टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ इस बार टी-20 सीरीज के अपने इस पहले ही मुकाबले में सावधान होकर खेलना होगा। वैसे भी श्रीलंका के इसी दौरे में भारतीय टीम वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इसी तरह सस्ते में ढेर हो चुकी है और सीरीज के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अगर भारतीय टीम को टी-20 सीरीज में श्रीलंका का सफाया करना है, तो सीरीज के तीनों ही मुकाबले जीतने होंगे। ऐसे में कटक का ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए खास होगा।
वैसे भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच के आंकड़े भारतीय टीम के लिए सही हैं। भारत और श्रीलंका के बीच अबतक 11 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 7 मैच में जीत दर्ज की है, तो वहीं 4 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कटक के खराब अनुभव के बाद भारतीय टीम के लिए हालांकि ये सुखद अनुभव हो सकता है, लेकिन क्रिकेट का ये छोटा फॉर्मेट दिलचस्प ही इसीलिए होता है। इसमें बाजी कभी भी पलट सकती है। एक ओवर में मैच बदल भी सकता है और बिगड़ भी सकता है। इसीलिए ऐसे मुकाबलों में टीम को सावधान रहना होगा। भारत और श्रीलंका के बीच जब टी-20 सरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत होगी, तो उम्मीद है की भारतीय टीम जीत से आगाज करने में सफल रहेगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। इससे पहले भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज और 3 मैच की वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है।