स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पांचवें वनडे मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम जो काम साउथ अफ्रीकी सरमजीं पर अबतक नहीं कर पाई थी। विराट कोहली की कप्तानी में वो कर दिखाया। और वनडे सीरीज में अपना कब्जा जमा लिया। जब टीम विदेशी सरजमीं पर भी ऐसे कमाल कर रही है। टीम पर घरेलू सरजमीं पर ही बेहतर प्रदर्शन करने का जो टैग लगा है उसे झूठा साबित कर रही है। तो टीम का नंबर वन रहना तो बनता है। पिछले कुछ साल से टीम इंडिया लगातार बेहतर खेल दिखा रही है। और नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है।
वनडे में नंबर वन टीम इंडिया
भारत ने सीरीज के पांचवें वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास तो रच ही दिया है। सीरीज में 4-1 से अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। और वनडे रैंकिंग में नंबर वन भी बन गई है।
मौजूदा वनडे रैंकिंग
मौजूदा वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर-1 बन गई है। 122 रेटिंग के साथ भारतीय टीम नंबर वन है। साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है। जिसके 118 रेटिंग हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसके 116 रेटिंग है। साउथ अफ्रीका को अब इंग्लैंड से खतरा बढ़ गया है। क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड की टीम तीसरे रैंकिंग में धकेल सकती है। 115 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, तो वहीं पांचवें नंबर पर 112 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम है।
नंबर वन बनी रहेगी टीम इंडिया
वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर वन है और मौजूदा वनडे सीरीज में अगर आखिरी मैच में टीम इंडिया को हार भी मिलती है फिर भी टीम नंबर वन बनी रहेगी। अगर भारत सीरीज के आखिरी वनडे मैच को भी जीत लेता है तो 123 रेटिंग के साथ टीम इंडिया नंबर वन रहेगी, और अगर सीरीज के आखिरी वनडे में हार मिलती है तो भी 121 रेटिंग के साथ नंबर वन रहेगी। मतलब साफ है अब इस सीरीज में टीम इंडिया को कोई भी फिलहाल नंबर वन की गद्दी से नहीं हटा सकता है।
टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया
वनडे रैंकिंग में तो टीम इंडिया नंबर वन है ही, टेस्ट रैंकिंग में भी भारतीय टीम 121 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है, साउथ अफ्रीका वहां भी 115 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है, ऑस्ट्रेलिया 104 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड की टीम 100 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है , तो वहीं इंग्लैंड की टीम 99 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर है।
टी-20 रैंकिंग में टीम इंडिया
टेस्ट और वनडे रैंकिंग में तो भारतीय टीम नंबर वन है लेकन टी-20 रैंकिंग में टीम इंडिया 121 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है। 126 रेटिंग के साथ पाकिस्तान पहले नंबर पर है। 122 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है। 121 रेटिंग के साथ ही ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर है। 115 रेटिंग के साथ वेस्टइंडीज पांचवें नंबर पर है। 112 रेटिंग के साथ साउथ अफ्रीका छठवें नंबर पर है। 112 रेटिंग के साथ ही इंग्लैंड सातवें नंबर पर है।