स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से मात दी थी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेले जाने से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. खबर यह है कि दूसरे टेस्ट मैच से पहले चोट की वजह से भारतीय टीम का धाकड़ बल्लेबाज बाहर हो गया है.
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली चोट के कारण बाहर हो गए हैं. विराट की जगह दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
राहुल ने कहा कि विराट की बैक में दिक्कत है. जिसकी वजह से वे इस मैच में नहीं खेलेंगे. हालांकि राहुल ने यह भी बताया है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. उम्मीद है कि वे अगले टेस्ट मैच से पहले ठीक हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विराट की जगह हनुमा विहारी को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में जगह दी गई है.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
भारतः केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, मो.शमी, जसप्रीत बुमराह, मो.सिराज
साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर, एडेन मार्कम, कीगन पीटरसन, वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी