स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच ऑकलैंड में खेला गया जहां टीम इंडिया को एक अहम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का दूसरा वनडे मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला था, जहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. सीरीज के इस दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 22 रन से शिकस्त मिली.

भारतीय टीम को जीत के लिए 274 रन का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में भारतीय टीम महज 251 रन पर ढेर हो गई. और इस हार के साथ ही भारतीय टीम 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-0 से पहले ही पीछे हो चुकी है.

टॉस जीते, मैच हारे

सीरीज के इस दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने टॉस तो जीत लिया लेकिन टीम इंडिया को मैच में हार का सामना करना पड़ा, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 273 रन बनाए. जहां मार्टिन गुप्टिल ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए तो वहीं रॉस टेलर 73 रन बनाकर नाबाद रहे।

टीम इंडिया के गेंदबाजों में युजवेंन्द्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, 2 विकेट शर्दुल ठाकुर को मिला, एक विकेट रविंन्द्र जडेजा को मिला.

271 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 48.3 ओवर में 251 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, टीम इंडिया के बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ  ने 19 गेंद में 24 रन बनाए, मयंक अग्रवाल 3 रन बनाकर आउट हो गए, कप्तान विराट कोहली ने 15 रन बनाए, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने 52 रन की पारी खेली, लोकेश राहुल 4 रन बनाकर आउट हो गए.

केदार जाधव 9 रन बनाकर आउट हुए, रविंन्द्र जडेजा ने जरूर कुछ दूर तक मैच को पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन आखिरी तक ये भी नहीं पहुंचा सके, जडेजा 55 रन बनाकर आउट हो गए, इसके अलावा आखिरी में नवदीप सैनी ने 45 रन की पारी खेली, लेकिन ये भी टीम को जीत नहीं दिला सके.

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, और बेनेट, साउथी, जेमिशन, ग्रांडहोम चारो ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट निकाले, और नीशाम ने एक विकेट लिया.

इस हार के साथ ही सीरीज भी हारे

तीन वनडे मैच की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, और इस हार के साथ ही टीम इंडिया सीरीज भी हार गई, सीरीज के पहले वनडे मैच में भी न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी, और इस तरह से सीरीज के तीन वनडे मैच के शुरुआती दो मैच में ही कीवी टीम ने अजेय बढ़त बना ली है.