स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खत्म हो चुका है, और पहले मैच में ही टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया एकजुट होकर नहीं खेल सकी, कभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे, तो कभी गेंदबाज सही समय पर विकेट नहीं निकाल पाए तो कभी फील्डिंग भी कमजोर नजर आई।
और अब जब से ऑस्ट्रेलिया में रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में इतिहास रचा है उसके बाद से टेस्ट मैच में विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी सवाल खड़े होने शुरू हो चुके हैं, क्योंकि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को फिर से एक और टेस्ट मैच में हार मिल गई है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया कोहली की कप्तानी में लगातार चार टेस्ट मैच हार चुकी है।
कोहली की कप्तानी में टेस्ट मैच में टीम इंडिया
दरअसल भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में टेस्ट मैच में पिछले चार मैच से हार रही है, इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ही टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, इस मैच में कोहली भी बतौर कप्तान टीम इंडिया में कुछ मैच के छुट्टियों के बाद वापसी कर रहे थे।
इससे पहले कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था वहां तो टीम इंडिया एक पारी में महज 36 रन ही ढेर हो गई थी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में क्राइस्टचर्च और वेलिंगटन में भी हार का सामना करना पड़ा था, इस तरह से कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 4 मैच से हार रही है।
जिस तरह से रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने इतिहास रचा उसके बाद से ही टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी बदलने की मांग कुछ क्रिकेट फैंस करने लगे थे, तो वहीं कुछ क्रिकेट दिग्गज भी लगातार अजिंक्या रहाणे की कप्तानी की तारीफ करने लगे थे, और अब जिस तरह से विराट कोहली के कमबैक करते ही एक बार फिर से उनकी कप्तानी में टीम इंडिया की हार का सिलसिला नहीं टूट रहा है, उसके बाद से कप्तान कोहली की भी मुश्किलें बढती नजर आ रही हैं।
फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मिली शिकस्त के बाद विराट कोहली को उनकी कप्तानी को लेकर भी ट्रोल किया जा रहा है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में कैसे कमबैक करती है और कप्तान कोहली कैसे इस संकट के दौर से खुद भी उबरते हैं और टीम को भी आगे लेकर जाते हैं।