स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले पर सबकी नजर है क्योंकि इस मैच में फैसला यह होगा कि बॉर्डर गावस्कर की ट्रॉफी किसके पास रहेगी अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करती है तो भारतीय टीम से सीरीज जीतने में कामयाब हो जाएगी, और अगर मैच ड्रॉ रहता है तो भी भारतीय टीम के पास ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रहेगी क्योंकि भारतीय टीम ने साल 2018-19 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी।
ऐसे में अब टीम इंडिया के सामने चुनौती यह खड़ी होती है कि भारतीय टीम सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में जो कि काफी अहम है, एक बैलेंसिंग और मजबूत प्लेइंग इलेवन कैसे तैयार करेगी, क्योंकि भारतीय टीम के खिलाड़ी लगातार चोटिल होते आए हैं इस सीरीज में और कई खिलाड़ी तो बाहर भी हो चुके हैं और सिडनी टेस्ट मैच में तो टीम इंडिया कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं ऐसे में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल खड़ी होने वाली है।
टीम इंडिया जहां एक ओर अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है तो वहीं दूसरी ओर सामने ब्रिस्बेन में सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में बेहतर खेल दिखाने की चुनौती है, क्योंकि इस मैच में सीरीज का विजेता कौन बनेगा इसका फैसला भी होगा।
टीम इंडिया अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरुआत से ही टीम के चोटिल खिलाड़ियों से परेशान था, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जो कि पहले दो टेस्ट मैच और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए थे, बिना ऑस्ट्रेलिया पहुंचे ही, दोनों खिलाड़ी आईपीएल में चोट के शिकार हुए थे, इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एडिलेड में सीरीज के पहले टेस्ट में चोटिल हुए जबकि दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव मेलबर्न टेस्ट मैच में चोटिल हो गए और फिर दोनों ही तेज गेंदबाज सीरीज से ही बाहर हो गए।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला यहीं नहीं थमा, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शानदार फॉर्म में चल रहे थे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में उनका भी अंगूठा टूट गया और वह भी ब्रिसबेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पेट में खिंचाव के शिकार हो गए हैं, हलांकि ये सीरीज के चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं खेलेंगे, बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, सिडनी टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गजब की बल्लेबाजी की थी और उनका साथ निभाया था हनुमा विहारी, और दोनों ने आखिरी में अच्छी साझेदारी करके मैच को ड्रॉ भी कराया था।
लेकिन इस दौरान रविचंद्रन अश्विन के पसली में गेंद जा लगी जिसके बाद वो चेस्ट गॉर्ड पहन कर बल्लेबाजी करते नजर आए थे, चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं ये अभी तय नहीं है, सिडनी टेस्ट मैच में एक रन लेते समय हनुमा विहारी भी हैमिस्ट्रिंग की चोट से चोटिल हो गए और वो भी चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए, सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को तो सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया लेकिन वो नेट प्रैक्टिस में ही चोटिल होकर स्वदेश लौट चुके हैं, मयंक अग्रवाल के भी चोटिल होने की खबर है, रिषभ पंत भी सिडनी टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे लेकिन दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी भी की थी लेकिन चोटिल होने के बाद पंत ने दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं की थी, उनकी जगह पर विकेटकीपिंग का जिम्मा रिद्धिमाह साहा ने उठाया था, और अब जब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से खेला जाना है ऐसे में टीम इंडिया के टॉप के खिलाड़ियों का बैक टू बैक चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, अब देखना ये है कि टीम इंडिया सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरती है।