पोर्ट एलिजाबेथ– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का 5वां वनडे मैच मंगलवार को खेला जाएगा। ये मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा।
अबतक मौजूदा सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जहां टीम इंडिया सीरीज में अभी 3-1 से आगे है। भारत के पास पहली बार साउथ अफ्रीकी सरजमी पर इतिहास बनाने का मौका है। भारत एक मैच जीतते ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने में कामयाब होगा। मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया शुरुआती 3 वनडे मैच जीतने में कामयाब रही। लेकिन सीरीज के चौथे वनडे मैच में जो वर्षा से प्रभावित था, हार का सामना करना पड़ा। मतलब साउथ अफ्रीका ने भी जीत का खाता खोल लिया है। ऐसे में सीरीज के पांचवें वनडे मैच को काफी टफ माना जा रहा है। क्योंकि टीम इंडिया को सीरीज में चैंपियन बनने के लिए सिर्फ एक जीत चाहिए, तो वहीं साउथ अफ्रीका को सीरीज में बने रहने के लिए बाकी सभी मैच जीतने हैं।
मैदानी आंकड़े
सीरीज का 5वां वनडे मैच जिस मैदान पर खेला जाना है। वहां के आंकड़े टीम इंडिया के लिहाज से बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं, इस मैदान के आंकड़ों को देखकर यही लगता है कि इस मैदान में टीम इंडिया का हाल बेहाल ही रहता है।
इस मैदान में भारतीय टीम ने अबतक 5 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जहां टीम इंडिया एक भी मैच नहीं जीत पाई है। पोर्ट एलिजाबेथ के इस मैदान में टीम इंडिया अपना खाता भी नहीं खोल सकी है।
यहां कीनिया ने भी हराया
साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के आंकड़े तो खराब हैं ही, इस मैदान में तो एक मुकाबले में कीनिया से भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। साल 2001 में कीनिया ने भारत को 70 रन से हरा दिया था।
200 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाए
इस मैदान में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का क्या हाल रहता है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम पोर्ट एलिजाबेथ के इस मैदान पर 5 वनडे मैच खेल चुकी है। लेकिन एक बार भी 200 के पार का स्कोर नहीं कर सकी है। जो यहां की पिच पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कमजोरी को दिखाता है। इस मैदान पर पिछले मैचेस में भारत का स्कोर 147,179,176,163,142 रहा है।
यहां का मौसम
पोर्ट एलिजाबेथ का मौसम ही ऐसा होता है, जिसके चलते ना तो गेंदबाजी करना इतना आसान होता है, और ना ही बल्लेबाजी। टीम इंडिया की जीत में यहां का मौसम भी एक बड़ी बाधा बन सकती है। क्योंकि यहां तेज हवाएं अक्सर चलती रहती हैं। जहां गेंदबाजों को अपने लाइन और लेंथ पर काबू रखने में खासा मुश्किल का सामना करना पड़ता है। तो वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजों को यहां की पिच पर लहराती गेंद को समझने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
टीम इंडिया की बड़ी परीक्षा
वैसे एक तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया का यहां बड़ा इम्तिहान होने वाला है, क्योंकि भारतीय टीम को अगर सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो एक मैच जीतना जरूरी है। सीरीज का पांचवां वनडे मैच जिस मैदान पर खेला जा रहा है, वहां टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए अबतक इतना आसान नहीं रहा है, ऐसे में टीम के गेंदबाजों के सामने यहां के मौसम और पिच के साथ सामंजस्य बनाने की चुनौती तो होगी ही, साथ ही टीम के बल्लेबाजों के सामने यहां स्विंग करती गेंदों के साथ एक बड़ा स्कोर सेट करने का चैलेंज होगा।