स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच शुक्रवार को खेला गया, कार्डिफ में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, इंग्लैंड की टीम ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही 3 मैच की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है।

टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस इंग्लैंड की टीम बनी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम इस बार मैच में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी, टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से इस बार कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका, हलांकि कप्तान विराट कोहली ने जरूर 38 गेंद में 47 रन की पारी खेली। शिखर धवन 12 गेंद में 10 रन ही बना सके, रोहित शर्मा 9 गेंद में 5 रन ही बना सके, लोकेश राहुल 8 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए, पिछले मैच में शानदार सेंचुरी जड़ी थी। सुरेश रैना 20 गेंद में 27 रन ही बना सके, एम एस धोनी 24 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं हार्दिक पंड्या 10 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में कसी गेंदबाजी की, और टीम इंडिया के किसी भी बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। विली, बॉल, प्लंकेट, और राशिद इन सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 149 रन के टारगेट को 5 विकेट खोकर 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों में एलेक्स हेल्स 41 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। बेयरस्टो ने 28 रन बनाए। कप्तान मोर्गन ने 17 रन की पारी खेली।

टीम इंडिया की गेंदबाजी
बात टीम इंडिया के गेंदबाजों की करें, तो इस मैच में कुलदीप यादव कोई विकेट नहीं ले सके, पिछले मैच में 5 विकेट अपने नाम किया था, फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल ने 1 विकेट लिया, उमेश यादव 2 विकेट, भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट और हार्दिक पंड्या ने भी 1 विकेट हासिल किया।

मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

3 मैच की टी-20 सीरीज
3 मैच की टी-20 सीरीज में दो मुकाबले हो चुके हैं, पहले मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी, दूसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की, इस तरह से सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गया, और अब तीसरे टी-20 मैच पर सबकी नजर रहेगी, जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो सीरीज भी जीत लेगी।