स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच आज खेला गया जहां टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं इस मैच में टीम को हार का सामना तो करना ही पड़ा साथ ही मैच के बाद टीम पर जुर्माना भी लगा दिया गया है.
दरअसल भारतीय टीम पर सीरीज के पहले वनडे मैच में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है. इसके चलते उनको मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माने देना होगा.
गौरतलब है कि आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक खिलाड़ी और खिलाड़ी के सपोर्ट स्टाफ पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया जाता है. टीम इंडिया गेंदबाजी करने के निर्धारित समय में चार ओवर धीमे फेंकने की दोषी पाई गई।
तय समय के बाद हर ओवर के लिए खिलाड़ियों पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है. खबर है कि अपनी इस गलती को कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार भी कर लिया है, कि टीम तय वक्त में अपने पूरे ओवर नहीं कर सकी.