स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच लंदन में खेला गया, जहां टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 86 रन से हरा दिया। और 3 मैच की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस इंग्लैंड की टीम बनी और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 322 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शानदार 113 रन की शतकीय पारी खेली, हलांकि अनलकी रहे और रन आउट हो गए। कप्तान मोर्गन ने 53 रन बनाए, जेसन रॉय 40 और बेयरस्टो ने 38 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया की गेंदबाजी
सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर खड़ा करने से नहीं रोक सके, पिछले मैच में 6 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने जरूर 3 विकेट लिए, लेकिन 10 ओवर में 68 रन भी लुटाए, उमेश यादव ने 1 विकेट लिया, लेकिन 10 ओवर में 63 रन दिए। हार्दिक पंड्या ने 1 विकेट लिया, लेकिन 10 ओवर में 70 रन लुटाए, युजवेंन्द्र चहल ने भी 1 विकेट अपने नाम किया, और 10 ओवर में 43 रन दिए, सिद्धार्थ कौल ने 8 ओवर में 59 रन लुटाए, और विकेट एक भी नहीं लिया।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टारगेट 323 रन का था, टीम इंडिया के बल्लेबाजों से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, और पूरी टीम 50 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट हो गई, टीम इंडिया के बल्लेबाजों में रोहित शर्मा 15 रन, शिखर धवन 36 रन, विराट कोहली 45 रन, लोकेश राहुल का खाता भी नहीं खुला, सुरेश रैना 46 रन, धोनी 37 रन, हार्दिक पंड्या ने 21 रन बनाए।
इंग्लैंड की गेंदबाजी
सीरीज के पहले वनडे मैच से सीख लेते हुए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को सस्ते में समेट दिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों में प्लंकेट ने 4 विकेट निकाले, विली और राशिद को 2-2 विकेट मिले, वुड और अली ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेलने वाले जो रूट को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।