कोलंबो– श्रीलंका में चल रहे टी-20 ट्राई सीरीज का आज से आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में चल रहा है। जहां टीम इंडिया ने श्रीलंका को 175 रन का टारगेट दिया है।
टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस श्रीलंका की टीम बनी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं, तो वहीं श्रीलंका की ओर से दिनेश चंडीमल टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने तूफानी पारी खेली, हलांकि शिखर धवन शतक लगाने से चूक गए और 90 रन बनाकर आउट हो गए, अपनी इस पारी में धवन ने 49 गेंद का सामना किया, अपनी इस तूफानी पारी में इस बल्लेबाज ने 6 चौके तो वहीं 6 सिक्सर लगाए।
धवन के अलावा मनीष पांडे ने 35 गेंद में 37 रन बनाए। मनीष ने अपनी इस पारी में 3 चौके तो वहीं 1 सिक्सर लगाया।
इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से अपना खाता नहीं खोल सके और 4 गेंद खेलकर चलते बने। सुरेश रैना 3 गेंद में 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। युवा खिलाड़ी रिषभ पंत ने 23 गेंद में 23 रन बनाए और पारी की आखरी गेंद पर आउट हो गए, पंत ने 1 चौका और 1 सिक्सर लगाया। दिनेश कार्तिक 6 गेंद में 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका की गेंदबाजी
श्रीलंका के गेंदबाजों में चमीरा ने 2 विकेट हासिल किए। जबकि नुवान प्रदीप, जीवन मेंडिस, गुनातिलका ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
चमीरा ने रोहित शर्मा और रिषभ पंत को पवेलियन का रास्ता दिखाया। नुवान प्रदीप ने सुरेश रैना को क्लीन बोल्ड किया। जीवन मेंडिस ने मनीष पांडे को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तो वहीं गुनातिलका ने शिखर धवन को शतक नहीं बनाने दिया।
इंडियन गेंदबाजी अटैक
भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को इस ट्राई सीरीज में आराम दिया गया है। ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी की जिम्मेदारी युवा कंधों पर है। तेज गेंदबाजी के लिए शर्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकत, प्लेइंग इलेवन में हैं, विजय शंकर ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे हैं। फिरकी गेंदबाजी के लिए युजवेंन्द्र चहल, और वाशिंगटन सुंदर खेल रहे हैं।