स्पोर्ट्स डेस्क। Team India New Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के नए कोच के लिए आवेद मंगाए हैं. 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के बाद मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है. यही वजह है कि इस मेगा टूर्नामेंट के बाद भारत को नया कोच मिल जाएगा. इस पद के लिए उम्मीदवार 27 मई को शाम 6 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. नए कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगल कोच कौन होगा?

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाल में इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया था कि अगला कोच विदेशी भी हो सकता है. ऐसे में 4 नाम सामने आए हैं, जो टीम इंडिया का अगला कोच बनने की रेस में सबसे आगे है. इस लिस्ट में 2 भारतीय जबकि 2 विदेशी दिग्गज हैं.

वीवीएस लक्ष्मण

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का नाम सबसे आगे है. वे इस वक्त एनसीए में हेड ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे हैं. कई ऐसे मौके आए जब द्रविड़ की गैरमौजूदगी में इस दिग्गज को टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई. उन्होंने युवा खिलाड़ियों के साथ काम किया है. इस दिग्गज के पास टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने का अनुभव है, वो आईपीएल का भी एक्सपीरियंस रखते हैं. उन्होंने 134 टेस्ट में 45.5 की औसत से 8781 रन बनाए थे. 86 वनडे में 2328 रन किए हैं, जबकि आईपीएल के 20 मैचों में 282 रन बनाए हैं.

टॉम मूडी

टॉम मूडी ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज रहे. उन्हें कोचिंग का लंबा अनुभव है. ये वही मूडी हैं, जिनकी कोचिंग में IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम चैंपियन बन चुकी है. हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. इसके 1 साल बाद टॉम मूडी ने साल 2017 में टीम इंडिया के कोच पद के लिए इंटरव्यू दिया था. उस वक्त रवि शास्त्री कोच बने थे. टॉम मूडी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 टेस्ट में 456 रन बनाए हैं. 76 वनडे में उनके नाम 1211 रन हैं. वे टीम इंडिया का कोच बनने के लिए बड़े दावेदार हैं.

आशीष नेहरा

टीम इंडिया का नया हेड कोच बनने के दावेदारों में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का नाम भी शामिल है. वे क्रिकेट के एक चतुर रणनीतिकार हैं. इस दिग्गज का स्मार्ट और कूल क्रिकेटिंग माइंड टीम इंडिया को दुनिया में बेस्ट टीम बना सकता है. वो आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना चुके हैं. नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट में 44 विकेट लिए हैं. 120 वनडे में उनके नाम 157 शिकार हैं.

स्टीफन फ्लेमिंग

स्टीफन फ्लेमिंग वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत कामयाब कोच रहे हैं. न्यूजीलैंड के इस दिग्गज की कोचिंग में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पांच बार IPL का खिताब जीता है. फ्लेमिंग के कोच रहते CSK ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में ट्रॉफी उठा थी. फ्लेमिंग को एक चतुर रणनीतिकार माना जा है, भारतीय प्लेयर्स के साथ उनकी तगड़ी बॉन्डिंग है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 111 टेस्ट में 40 की औसत से 7172 रन बनाए हैं. 280 वनडे में 8037 रन किए हैं. टी20 के 5 मैचों में 110 रन हैं.

कितना होगा कार्यकाल?

नए कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 को शुरू होगा. यह 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा. इसका मतलब है कि नए कोच का कार्यकाल 3 साल 5 महीने के लिए होगा. ऐसे में नए कोच के सामने तीन लिमिटेड ओवर वर्ल्ड कप और 2 आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने की चुनौती है. फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी, फरवरी 2026 में टी20 वर्ल्ड कप और अक्टूबर-नवंबर 2027 में वनडे वर्ल्ड कप होना है.