Virat Kohli Rohit Sharma next odi series schedule: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का शोर थम चुका है. भारत इस सीरीज में पहले 2 मैच हार चुका था, आखिरी में उसने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. ये सीरीज भले ही टीम इंडिया हार गई, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली का कमबैक हो गया. सिडनी वनडे में रोहित ने जहां 121 रन कूटे तो वहीं विराट ने 74 रनों की पारी खेली. ये दोनों दिग्गज वनडे विश्व कप 2027 तक खेलना चाहते हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों में खासकर रोहित ने खुद को साबित भी कर दिया है, जबकि कोहली ने आखिरी वनडे में 74 रन बनाकर ये ऐलान किया कि उनके बहुत क्रिकेट बचा है.

अब सवाल ये है कि टीम इंडिया का नया मिशन क्या है, अब किस टीम के खिलाफ भारत वनडे सीरीज खेलेगा? आइए इन्हीं सवालों के जवाब जानते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म करने के बाद अब अपने अगले मिशन की तैयारी में जुट चुकी है. ये मिशन है साउथ अफ्रीका टीम.

इस टीम के खिलाफ अगली वनडे सीरीज खेलेगा भारत

जी हां, भारतीय टीम अपने घर में पर अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे, टेस्ट और टी20 सीरीज खेलेगी. माना जा रहा है कि इस दौरे पर वनडे सीरीज में रोहित-विराट का जलवा भी दिखेगा, हालांकि अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. दोनों खिलाड़ी 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं, ऐसे में यह सीरीज उनके लिए बेहद अहम साबित होगी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज कब से शुरू होगी?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर को रांची में होगी. इसके बाद दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर और आखिरी वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में टीम इंडिया ने भले ही सीरीज 1-2 से गंवाई हो, लेकिन आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीसरे वनडे में 125 गेंदों पर 121 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई. तीन मैचों में कुल 202 रन बनाकर वे प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.रोहित ने इस सीरीज के लिए काफी मेहनत की थी. वो पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटे थे. सिडनी वनडे के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने पहले ही संकेत दिए हैं कि वे 2027 वनडे विश्व कप तक खेलना चाहते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H