Rohit Sharma Virat Kohli in 2026: साल 2026 रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए फैंस के लिए एक यादगर साल होने वाला है. यह दोनों इस साल खूब क्रिकेट खेलेंगे. फैंस इन दोनों ही दिग्गजों को 5 या 10 मैच खेलते नहीं देखेंगे, बल्कि कुल 18 बार ये मौका आएगा जब रोहित-विराट का जलवा दिखेगा..

Rohit Sharma Virat Kohli in 2026: साल 2025 को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ घंटे बचे हैं और कल से नए साल यानी 2026 का आगाज हो जाएगा. नया साल रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है. हम ऐसा यूं ही नहीं कह रहे, इसके पीछे एक कास वजह है. वजह ये कि दोनों दिग्गजों खूब वनडे मैच खेलेंगे. जी हां, भले ही ये दोनों दिग्गज टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हों, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका जलवा अभी बरकरार है और साल 2026 में तो बार-बार यह दोनों मैदान पर उतरेंगे.
साल 2026 में फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को सिर्फ 5 या 10 मैचों में नहीं, बल्कि पूरे 18 वनडे मुकाबलों में एक्शन में देख सकते हैं. 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले यह साल रोहित और विराट दोनों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मंच बनने वाला है. बीसीसीआई के संभावित शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया साल 2026 में कुल 18 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल सकती है.
2026 में कितने वनडे खेलेगी टीम इंडिया?
साल 2026 में टीम इंडिया जो 18 वनडे खेलेगी, वो 6 अलग-अलग टीमों के खिलाफ होंगे, जिनमें घरेलू और विदेशी दोनों सीरीज शामिल हैं. वर्ल्ड कप 2027 से पहले वनडे मैच सीमित हैं, ऐसे में हर सीरीज का महत्व काफी बढ़ जाता है. फैंस को पूरी उम्मीद है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इन मैचों में भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ बने रहेंगे.
सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज
नए साल 2026 का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ होगा. भारत अपने घर में 11 से 18 जनवरी के बीच वनडे खेलेगी. यह सीरीज रोहित-विराट के लिए फॉर्म सेट करने का शानदार मौका होगी. इसके बाद जुलाई में भारत इंग्लैंड दौरे पर जाएगा, जहां 14 से 19 जुलाई के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. इंग्लैंड की परिस्थितियों में प्रदर्शन वर्ल्ड कप चयन के लिहाज से अहम रहेगा.
अक्टूबर-नवंबर सबसे बिजी रहेगा
सितंबर 2026 में भारत के बांग्लादेश दौरे की संभावना है, हालांकि शेड्यूल अभी तय नहीं है. अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज होगी, जिसमें तीन वनडे खेले जाएंगे. इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में भारत न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगा, वहां भी तीन वनडे मैच होंगे. साल के अंत में श्रीलंका भारत का दौरा करेगा, जहां तीन वनडे मुकाबले खेले जाने हैं. इस तरह पूरे साल रोहित-विराट को लगातार मौके मिलेंगे.
दोनों दिग्गजों ने 2025 में दिखाया दम
साल 2025 दोनों दिग्गजों के लिए शानदार रहा. विराट कोहली ने 13 वनडे मैचों में 65.1 की औसत से 651 रन बनाए और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत की कप्तानी की और वनडे में सबसे ज्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड बनाया. घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़कर दोनों ने साबित किया कि उनकी भूख अभी खत्म नहीं हुई है.
2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी होगी
2026 के ये 18 वनडे मैच तय करेंगे कि 2027 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली की भूमिका कितनी अहम होगी. अगर फॉर्म और फिटनेस बनी रही, तो फैंस एक बार फिर इन दोनों दिग्गजों को विश्व कप में भारत के लिए चमकते हुए देख सकते हैं.


