स्पोर्ट्स डेस्क. साल 2019 में जब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बने तो भारतीय टीम ने उनके अध्यक्ष बनते ही बांग्लादेश के खिलाफ पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला, जिसके बाद सौरव गांगुली ने कहा था कि भारतीय टीम अब डे-नाइट टेस्ट मैच खेलते रहेगी.
और अब एक बार फिर से सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत इस साल अपने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे में एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा, हलांकि अभी ये किस मैदान पर होगा ये तय नहीं हुआ है कि लेकिन ये तय है कि भारत अपने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे में एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा. हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.
इतना ही नहीं इंग्लैंड जब भारत दौरे पर आएगा तो उसके साथ भी एक डे-नाइट टेस्ट मैच टीम इंडिया खेलेगी.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कहा है कि टीम इंडिया अब डे-नाइट टेस्ट मैच खेलते रहेगी.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने साल 2018-19 में एडीलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने से इंकार कर दिया था. और एक्सपीरियंस न होने की वजह बताई थी.
लेकिन जब से सौरव गांगुली बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने हैं वो डे-नाइट टेस्ट मैच को प्राथमिकता दे रहे हैं.