भारतीय क्रिकेट टीम 5 वर्ष बाद नागपुर में टेस्ट मैच खेलेगी जिसकी तैयारी के लिए गुरुवार को खिलाड़ी सिटी पहुंचे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से जामठा स्थित वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम शुक्रवार और शनिवार को सिविल लाइन्स स्थित वीसीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी. भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाने के लिए 4 मैचों की यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी. इसके लिए टीम इंडिया कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

गुरुवार को टीम के खिलाड़ी अलग-अलग चार्टर्ड विमान से नागपुर पहुंचे. सभी खिलाड़ी शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे से वीसीए स्टेडियम, सिविल लाइन्स पर अभ्यास करेंगे जो दोपहर बाद 4.30 बजे तक चलेगी. देर रात तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, पूर्व कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान केएल राहुल नागपुर पहुंचे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए प्रैक्टिस के दौरान मीडिया को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं होगी. दो दिन सिविल लाइन्स स्थित वीसीए स्टेडियम के सेंटर विकेट पर प्रैक्टिस करने के बाद 6 फरवरी को टीम इंडिया आराम करेगी. इसके बाद 7 फरवरी को भारतीय टीम जामठा में अभ्यास करेगी. Read More – Cheese के बहुत ज्यादा सेवन से बचें, नहीं तो हो जाएंगे इस बीमारियों का शिकार …

टीम मैनेजमेंट और कोच 2 दिवसीय प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फिटनेस पर नजर बनाए रखेंगे. तेज गेंदबाज उमेश यादव का यह घरेलू मैदान है और उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है. चोट के कारण लंबे समय से टीम के बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा को नेशनल क्रिकेट एकेडमी से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल चुका है और प्रैक्टिस के दौरान वह लय प्राप्त करने की कोशिश करेंगे. चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह मध्यक्रम में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव में से किसी को मौका मिलेगा. दोनों खिलाड़ी इन 2 दिनों के अभ्यास सत्र के दौरान मैनेजमेंट, कोच और कप्तान का ध्यान खींचना चाहेंगे.

पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम 14 वर्षों के बाद नागपुर में टेस्ट मैच खेलेगी. इससे पहले 6 से 10 नवंबर 2008 तक खेले गए टेस्ट मैच में उसे भारतीय टीम के हाथों 172 रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तैयारी के साथ आ रही है. भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने सिडनी में आयोजित कैम्प में भारतीय पिचों को समझने के लिए विशेष ट्रेनिंग ली है. Read More – आपको भी अगर बच्चे को अकेले घर में छोड़ के जाना पड़ रहा है, तो उन्हें जरूर सीखाएं ये सभी बातें …

ऑस्ट्रेलियाई टीम संभवत: 5 फरवरी को नागपुर पहुंचेगी. टीम 7 फरवरी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक जबकि अगले दिन दोपहर 1.30 बजे से 4.30 बजे तक अभ्यास करेगी. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन के लिए वीसीए, जामठा का मैदान मददगार साबित हो सकता है. हाल ही में यहां खेले गए रणजी मैच में विदर्भ के स्पिनरों ने घातक गेंदबाजी करते हुए गुजरात को हराया था.