स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा, जिसकी बड़े ही उत्साह के साथ भव्य तैयारियां चल रही हैं, इस मैच को खास बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा जा रहा है. क्योंकि ये मैच भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के रिकॉर्ड के पन्नों में दर्ज होने वाला है.

भारत और बांग्लादेश पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगे जो कि कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा, मैच की शुरुआत 22 नवंबर से है, उसके लिए टीम इंडिया आज कोलकाता पहुंच गई है.

टीम के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्या रहाणे एक साथ कोलकाता पहुंचे तो वहीं टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी एक साथ.

इस दौरान टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज आर अश्विन जब कोलकाता पहुंचे तो वो अपने साथ एक तकिया भी रखे हुए थे, जिसे लेकर सोशल मीडिया में क्रिकेट फैंस उन्हें जमकर  ट्रोल भी कर रहे हैं.

भारतीय टीम कोलकाता में 20 और 21 नवंबर को अभ्यास करेगी। इस डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों में में भी काफी उत्सुकता है