स्पोर्ट्स डेस्क– अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला गया। जहां भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश को 131 रन के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी। और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
भारत ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी
भारतीय अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.2 ओवर में 265 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 94 गेंद में 86 रन बनाए। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 49 गेंद में 50 रन की पारी खेली, कप्तान पृथ्वी शॉ ने भी 40 रन का योगदान दिया।
इंडियन गेंदबाजों का शानदार खेल
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को 266 रन का टारगेट मिला था। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 42.1 ओवर में 134 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इंडियन युवा गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। भारतीय गेंदबाजों में कमलेश नागरकोटी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। अभिषेक और शिवम मावी ने 2-2 विकेट झटके, अनुकूल रॉय ने 2 विकेट अपने नाम किया। और इस तरह से टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली।
सेमीफाइनल में भारत Vs पाकिस्तान मुकाबला
अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच 30 जनवरी को क्राइस्टचर्च में होगा।