कटक- भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां टॉस श्रीलंका ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 181 रन का टारगेट रखा है।
टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और लोकेश राहुल उतरे। सीरीज के पहले टी-20 में रोहित शर्मा 13 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो गए। हलांकि दूसरे छोर से लोकेश राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। लोकेश राहुल ने 48 गेंद में 61 रन बनाए। अपनी इस पारी में लोकेश राहुल ने 7 चौका और 1 सिक्सर लगाया। इसके अलावा श्रेयस अय्यर 20 गेंद में 24 रन बनाए। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए पूर्व कप्तान धोनी को भेजा गया। धोनी ने 22 गेंद में 39 रन की नाबाद पारी खेली अपनी इस पारी में धोनी 4 चौके और 1 सिक्सर लगाया। धोनी का साथ मनीष पांडे ने निभाया, मनीष पांडे 18 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे, पांडे ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 सिक्सर लगाए। और इस तरह से टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 180 रन जोड़े।
टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट और तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पंड्या से उम्मीद रहेगी, जबकि फिरकी गेंदबाजी के लिए युजवेंन्द्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी पर विकेट निकालने का दारोमदार रहेगा।
वहीं बात श्रीलंका की करें, तो लंका पिछले 5 टी-20 मैच में लगातार हार के बाद मैदान में उतरी है। ऐसे में लंकाई बल्लेबाजों पर इस हार के क्रम को तोड़ने का दारोमदार रहेगा।
लंका की ओर से बल्लेबाजी में उपुल थरंगा और एंग्लो मैथ्यूज से कप्तान परेरा को बहुत उम्मीदें रहेंगी, क्योंकि थरंगा ने पिछले वनडे मैच में 95 रन की पारी खेली थी। तो वहीं मैथ्यूज ने दूसरे वनडे मैच में शतक लगाया था। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज डिकवेला से भी श्रीलंका को बेहतर खेल की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा खुद कप्तान परेरा भी एक बड़े टी-20 खिलाड़ी हैं।