स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 256 रन का टारगेट सेट किया है।
टीम इंडिया ने रखा 256 रन का लक्ष्य
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया सामने 256 रन का टारगेट सेट किया है टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 49.1ओवर में 255 रन बनाए।
टीम इंडिया के बल्लेबाजो में पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और शिखर धवन उतरे जहां रोहित 15 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए, तो वहीं शिखर धवन ने 91 गेंद में सबसे ज्यादा 74 रन बनाए।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए लोकेश राहुल उतरे विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाज़ी का क्रम बदला, लोकेश राहुल ने 61 गेंद में 47 रन बनाए।
चौथे नंबर पर बलेलबाज़ी करने आये कप्तान विराट कोहली ने 14 गेंद में 16 रन बनाए, श्रेयस अय्यर ने 9 गेंद में 4 रन बनाए। सुर्खियों में रहने वाले ऋषभ पंत 33 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए, रविन्द्र जडेजा ने 32 गेंद में 25 रन बनाए, शर्दूल ठाकुर ने 13 रन बनाए।
कुलदीप यादव ने 17 और मोहम्मद शमी ने 10 रन बनाये।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बात करें तो इन्होंने शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों में मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले पैटकमिन्स ने 2 विकेट मिले, एस्टन अगर और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
केन रिचर्डसन ने भी 2 विकेट हासिल किया।
|
|
|