स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बुधवार को अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) के साथ कुलदेवी माता के मंदिर पहुंचे. जडेजा ने अपनी सोशल मीडिया पर आशापुरा माता मंदिर की फोटो शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी. स्पिन ऑलराउंडर आगामी वेस्टइंडीज दौरे (India tour to West Indies) पर भारत की टेस्ट और वनडे टीम में शामिल हैं. वह टीम के अन्य सदस्यों के साथ संभवत: तीन जुलाई को कैरेबियाई दौरे के लिए उड़ान भरेंगे. इससे पहले वह अपनी पत्नी के साथ कुलदेवी के दर्शन को पहुंचे.
बता दें कि, जडेजा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मेरा भरोसा, मेरी स्ट्रेंथ और मेरा विश्वास. इसके साथ उन्होंने मां आशापुरा का हैशटैग भी इस्तेमाल किया. रिवाबा लाल साड़ी पहनी हुई थी वहीं, जड्डू पिंक रंग की टीशर्ट और सर पर लाल रंग की ओढ़नी पहने नजर आए. गौरतलब है कि जडेजा की पत्नी राजनीति में है. वह बीजेपी की विधायक है. क्रिकेटर राजपूत जडेजा हैं और उनकी कुलदेवी आशापुरा माता है.
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए रवाना होने से पहले वह मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे. मई में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के फाइनल के बाद रिवाबा और जडेजा की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीता था. जडेजा इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं. मैच के बाद मैदान पर जीत का जश्न मना रहे जडेजा की पत्नी रिवाबा वहां पहुंची और उन्होंने अपने पति के पैर छुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें