स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला गया. जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 337 रन का टारगेट सेट किया था, जिसे इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में शानदार अंदाज में जीत हासिल कर ली.

इसे भी पढ़ें:  विराट कोहली का कमाल, इस मामले में तो अब बस रिकी पोंटिंग ही हैं उनसे आगे

टीम इंडिया ने दिया 337 का टारगेट

सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भी इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए. टीम इंडिया के बल्लेबाजों में लोकेश राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली. 114 गेंद में 108 रन बनाए, पारी में 7 चौका और 2 सिक्सर लगाया.

read more:  COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors

इसके अलावा रिषभ पंत ने तूफानी पारी खेली और महज 40 गेंद में ही 77 रन ठोक दिए पारी में 3 चौका तो वहीं 7 सिक्सर लगाए. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने भी 16 गेंद में ही 35 रन ठोके पारी में 1 चौका तो 4 सिक्सर लगाए. क्रुणाल पंड्या 9 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा ने 25 रन बनाए, शिखर धवन ने 4 रन बनाए, कप्तान विराट कोहली ने 79 गेंद में 66 रन की पारी खेली.

इंग्लैंड की गेंदबाजी

इंग्लैंड के गेंदबाजों में रीस टोपली और टॉम कुर्रान दोनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट निकाले, सैम कुर्रान, और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया.

इंग्लैंड की तूफानी बल्लेबाजी  

337 रन के टारगेट का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत की.  उसका फायदा भी उन्हें मिला और इंग्लैंड ने महज 43.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 337 रन ठोक दिए. इंग्लैंड के बल्लेबाजों में जेसन रॉय ने जहां 52 गेंद में 55 रन की पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो ने शतक जड़ दिया. 112 गेंद  में 124 रन ठोक दिए, बेन स्टोक्स ने तो 52 गेंद में ही 99 रन की पारी खेल दी. पारी में 4 चौका और 10 सिक्सर लगाए. इसके अलावा डेविड मलान 23 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे.

read more:  COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors

टीम इंडिया की गेंदबाजी

टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा ने जहां दो विकेट हासिल किए. भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया इसके अलावा सभी गेंदबाज विकेट के लिए जूझते रहे, और जमकर रन लुटाए.

मैन ऑफ द मैच

मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो को बने मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.

सीरीज 1-1 से बराबरी पर

इंग्लैंड के इस जीत के साथ ही अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गया है. अब तीन मैच की इस वनडे सीरीज में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बहुत खास हो गया है. टीम सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतेगी वो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.