Team India’s Victory Parade Live: 17 साल के इंतज़ार के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम आज सुबह 6 बजे बारबाडोस से नई दिल्ली पहुंची. भारतीय टीम IGI एयरपोर्ट से ITC मौर्या होटल पहुंची. इसके बाद टीम के सभी सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. वहां प्रधानमंत्री के साथ टीम के सदस्यों ने ब्रेकफास्ट किया और करीब 1 घंटा 40 मिनट का समय बिताया. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई पहुंच चुकी है और अब एनसीपीए नरीमन पॉइंट से भारतीय टीम की विक्ट्री परेड निकाली जा रही है. जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी मौजुद हैं. यह परेड शाम 6 बजे वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी. जहां वर्ल्ड चैंपियंस की जीत का जश्न मनाया जाएगा. इसके​ लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं.

देखें मुंबई में भारतीय टीम की विक्ट्री परेड का लाइव Video

बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी टीम

बता दें कि 29 जून को साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी. 3 दिन के इंतज़ार के बाद भारतीय टीम एयर इंडिया की स्पेशल चार्टर फ्लाइट AIC24WC से आज सुबह ही भारत पहुंची.

इस विमान में भारतीय टीम, सहयोगी स्टाफ के अलावा खिलाड़ियों का परिवार भी सवार था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी साथ थे। इसके अलावा कुछ पत्रकार भी वहां फंस गए थे, वह भी इसी विमान से वापस आए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H