Team India: टीम इंडिया इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अब तक 3 दिग्गजों ने टेस्ट को अलविदा कह दिया है. अभी 5 और खिलाड़ी हैं, जो रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेकर चौंका सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल में…
Team India: आईपीएल 2025 के बीच 2 ऐसी खबरें आईं, जिन्होंने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया. 7 मई 2025 को रोहित शर्मा ने ऐलान कर दिया कि अब वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेंलेगें. इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित के इस फैसले ने फैंस को झटका दिया. वो यह खबर पचा भी नहीं पाए थे कि फिर विराट कोहली ने 5 दिन बाद यानी 12 मई 2025 को टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया. बैक टू बैक दो दिग्गज टेस्ट फॉर्मेट छोड़ गए. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया था. इन तीनों ही खिलाड़ियों को फेयरवेल टेस्ट मैच नहीं मिला.
अभी ये लिस्ट और लंबी हो सकती है, क्योंकि टीम के 5 स्टार खिलाड़ी भी फैंस को झटका दे सकते हैं. ये खिलाड़ी इस वक्त टीम इँडिया से बाहर हैं. माना जा रहा है कि इन करियर भी थम चुका है. अब बस संन्यास लेना बाकी है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से प्लेयर्स हैं.
- भुवनेश्वर कुमार

दाएं हाथ के भुवनेश्वर कुमार 2022 से टीम इंडिया से बाहर हैं. 7 साल पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. 21 टेस्ट में 67 विकेट लेने वाला यह स्टार बॉलर अब कभी भी संन्यास की घोषणा कर सकता है.
- चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया के ‘दीवार’ माने जाने वाले पुजारा अब टीम से बाहर हो चुके हैं. अब उनकी वापसी की संभावना अब लगभग खत्म हो गई है. पुजारा ने राहुल द्रविड़ के बाद टीम के मिडिल ऑर्डर को संभाला और नई दीवार कहलाए, 103 टेस्ट में 7195 रन बनाने वाले पुजारा ने आखिरी बार 2023 में टेस्ट खेला था. वो 2 साल से बाहर हैं. 37 साल के पुजारा अब जल्द ही रिटायरमेंट ले सकते हैं.
- ईशांत शर्मा

चार साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस बॉलर ने करियर में 105 टेस्ट खेले और 311 शिकार किए. ईशांत टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं. 36 साल के इस दिग्गज ने 2021 में आखिरी टेस्ट खेला था और अब उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है.
- उमेश यादव

भारतीय पिचों पर 100+ विकेट लेने वाले गिने-चुने तेज गेंदबाजों में से एक उमेश यादव भी 2023 से टेस्ट टीम से बाहर हैं. 37 साल के उमेश के नाम 57 मैचों में 170 विकेट हैं. अपनी सटीक लाइन लेंथ और गति से पहचाने वाले उमेश की अब टेस्ट टीम में वापसी बेहद मुश्किल है. इस सीजन वो आईपीएल 2025 का भी हिस्सा नहीं हैं.
- अजिंक्य रहाणे

दाएं हाथ का यह स्टार बल्लेबाज आईपीएल 2025 में केकेआर की कप्तानी कर रहा है. भारत के लिए 85 टेस्ट खेल चुके रहाणे घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी अब बेहद मुश्किल है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे रही है. रहाणे ने 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं. उनकी उम्र भी 36 साल हो गई है. रहाणे को अगर इंग्लैंड दौरे पर नहं चुना जाएगा तो वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H