Asia Cup 2025: यूएई की सरमजीं पर चल रहे एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को होगा. इस टूर्नामेंट के बाद तीन भारतीय क्रिकेटर टी20 इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा सकते हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं हैं.

Asia Cup 2025: इन दिनों एशिया कप 2025 की धूम है. ग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर 4 का रोमांच चरम पर है. सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हैं. इन्हीं में से कोई एक टीम चैंपियन बनेगी.एशिया कप 2025 में टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार है, उसने अपनी तीनों मैच जीते हैं और आज यानी 21 सिंतबर को सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलने दुबई में उतरेगी. मैच से इतर हम यहां उन 3 खिलाड़ियों के बारे बात करेंगे, जो इस एशिया कप 2025 के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

एशिया कप (Asia Cup 2025) भारत के बाद जिन खिलाड़ियों के संन्यास लेने की चर्चा है, उनमें सीनियर बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), केएल राहुल (KL Rahul) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) शामिल हैं. यह तीनों ही टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं और अब मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों के साथ अगले साल होने वाला टी20 विश्व कप 2026 खेलने की तैयारी में जुटा है.

क्यों संन्यास ले सकते हैं तीनों स्टार?

टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम अब युवाओं के भरोसे है. अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी यूनिट के नए चेहरे है. इसलिए माना जा रहा है कि अब पिछले कुछ सालों में भारत के लिए मैच विनर रहे शमी, भुवी की जगह नहीं बनती. वहीं केएल राहुल टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा हैं. टी20 में उन्हें भी दरकिनार किया जा रहा है, क्योंकि शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा की एंट्री से राहुल को सिर्फ वनडे और टेस्ट टीम में रखा जा रहा है. इस तरह टी20 से इन खिलाड़ियों की विदाई लगभग करीब मानी जा रही है.

Mohammed Shami और भुवनेश्वर कुमार क्यों खास हैं?

मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार यह दोनों ही स्टार एक दशक से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे. दोनों ने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई. टेस्ट, हो वनडे हो या फिर टी20 तीनों फॉर्मेट में इनका जलवा दिखा. टी20 में भारत के लिए 25 मैचों में 27 विकेट लेने वाले शमी सटीक गेंदबाजी के लिए फेमस रहे. 2 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए आखिरी टी20 मैच खेलने वाले शमी ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में अपनी गति और डेथ ओवरों में सटीक बॉलिंग से कई मैच जिताए.

भुवी ने 2 साल पहले खेला था आखिरी टी20 मैच

भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 87 मैचों में 90 से अधिक विकेट लिए हैं. उन्हें स्विंग मास्टर भी कहा जाता है. इस बॉलर ने पावरप्ले के ओवरों में दबदबा बनाया और अपनी अलग पहचान बनाई. ये खिलाड़ी पिछले 3 साल से टीम इंडिया से बाहर है. भुवी ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल में 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, तभी सो वो टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं.

KL Rahul का टी20 करियर कैसा रहा? (Asia Cup 2025)

केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के स्टार बैटर हैं, जो विकेटकिंग में भी हिट रहे हैं. भारत के लिए टी20 डेब्यू में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाया था. अब तक उन्होंने 72 टी20I मैचों में करीब 38 की औसत और लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन किए हैं. उनके नाम 2 शतक और 22 फिफ्टी हैं. हालांकि मौजूदा टीम का हिस्सा वो नहीं हैं. अगर राहुल टी20 से संन्यास लेते हैं तो टेस्ट और वनडे में लंबा खेलेंगे.