स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता टेस्ट मैच के बाद सीरीज खत्म हो जाएगी, जिसके बाद टीम इंडिया का मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ होगा, वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर दिसंबर महीने में आएगी, जहां टीम इंडिया के साथ तीन टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी.

 जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान गुरुवार को 21 नंवबर के दिन होना है, टीम इंडिया के सेलेक्शन कमेटी की टीम अपने इस मीटिंग में कई खिलाड़ियों पर चर्चा कर सकती है, कुछ खिलाड़ियों पर जहां वर्कलोड कम करने पर चर्चा संभव है तो वहीं कुछ आउटऑफ फॉर्म चल रहे खिलाड़ियों पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा टीम के कुछ युवा खिलाड़ियों पर भी चर्चा की जा सकती है.

 वेस्टइंडीज के खिलाफ जब टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन किया जाएगा तो उस दौरान रोहित शर्मा पर चर्चा इस बात को लेकर हो सकती है कि कैसे उनका वर्कलोड कम किया जाएगा, क्योंकि पिछले कुछ सीरीज से रोहित शर्मा लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे  में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के किसी एक फॉर्मेट में रोहित को आराम भी दिया जा सकता है.

इसके अलावा एम एस धोनी भी कुछ दिन से अभ्यास करना शुरू कर चुके हैं, ऐसे में माही की वापसी भी हो सकती है, रिषभ पंत अबतक कुछ खास नहीं कर सके हैं, लगातार आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं उन पर भी नजर रहेगी, इसके अलावा शिखर धवन भी इन दिनों कुछ बड़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं ऐसे में उनके फॉर्म को लेकर भी सेलेक्शन कमेटी चर्चा कर सकती है, इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों पर चर्चा संभव है, वेस्टइंडीज के खिलाफ सेलेक्टर्स कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को भी आजमा सकते हैं.