स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच आज खेला गया, मुकाबला लो स्कोरिंग रहा, जहां टीम इंडिया का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा, जिस बल्लेबाजी को टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी माना जाता है वही बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह धराशायी हो गई।आलम ये रहा कि भारतीय  टीम महज 92 रन पर ऑलआउट हो गई। 

टीम इंडिया का स्कोर पिछले 8 साल में सबसे कम स्कोर है।इधर टीम इंडिया के बल्लेबाज इतने सस्ते में धराशायी हो गए, उधर आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्ड्सन ने भारत को मौजूदा साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में खिताब का प्रबल दावेदार बताया। 

टीम इंडिया को लेकर बोले रिचर्ड्सन 

आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्ड्सन ने आज टीम इंडिया के इस तरह से कम स्कोर पर आउट हो जाने को खास तवज्जों नहीं दिया और ये कहकर बात को टाल दिया कि क्रिकेट में हर टीम का दिन होता है, साथ ही ये भी कहा कि टीम इंडिया आगामी वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है क्योंकि भारतीय टीम मौजूदा समय में सबसे ज्यादा बैलेंसिंग है, इतना ही नहीं टीम बेहतरीन खेल भी दिखा रही है, विराट कोहली की कप्तानी वाली ये टीम शानदार है टीम में बल्लेबाज भी हैं और मजबूत गेंदबाज भी।

डेव रिचर्ड्सन गांगुली की कप्तानी वाली टीम को याद करते हुए कहते हैं कि गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2003 में फाइनल तक का सफर तय किया था क्योंकि उस टीम में सचिन, सहवाग, द्रविड़, युवराज, गंभीर जैसे दिग्गज थे, लेकिन फिर भी उस टीम की गेंदबाजी कुछ कमजोर थी जिसके चलते मनमाफिक रिजल्ट नहीं मिल सका, लेकिन विराट कोहली वाली ये मौजूदा टीम बहुत मजबूत है टीम में बल्लेबाज तो हैं ही साथ ही गेंदबाज भी दमदार हैं जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।इतना ही नहीं आईसीसी के सीईओ ने भारतीय टीम के साथ ही साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को भी वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार बताया और कहा कि इन टीमों का प्रदर्शन भी शानदार है।