एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 स्टेज का आज तीसरा मैच होने वाला है. इस तीसरे मुकाबले में भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) की भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. दोनों ही टीमें काफी संघर्ष करने के बाद इस पोजीशन पर पहुंची हैं. अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम भारत ही है, पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर भारतीय टीन ने ये साबित कर दिया. जिसके बाद हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) को हराकर सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया था.

इस समय भारत सबसे महत्वपूर्ण चरण में खड़ा है, जहां उसे फाइनल (Asia Cup Final) में पहुंचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा. सुपर 4 स्टेज में भारत को बड़ा झटका लगा, क्योंकि उसके स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. भारत के पास इस समय अपनी पहली पसंद के 3 खिलाड़ी नहीं हैं, जिनका नाम जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bunrah), हर्षल पटेल (Harshal Patel) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं.

वहीं, बात की जाए श्रीलंका की, तो श्रीलंकाई टीम ने अपने मैच की शुरुआत अफगानिस्तान से हार के साथ की थी, लेकिन किसी तरह बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 में पहुंचने में सफल रही है. उसने सुपर-4 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को पटखनी दी और दासुन शनाका की अगुआई वाली श्रीलंका ने अपमानजनक हार का बदला लिया था. अब यदि वह भारत को हरा देता है तो उसका फाइनल खेलना लगभग तय हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें – Raju Srivastava Health Update : राजू श्रीवास्तव पर हो रहा दुआओं का असर, हिलने लगे हाथ पैर, जानिए लेटेस्ट अपडेट …

घुटने की चोट के कारण बाहर हुए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह अक्षर पटेल अपने कौशल से एक अच्छा रिप्लेसमेंट हैं. वह बल्ले और गेंद दोनों से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) द्वारा छोड़े गए शून्य को भर सकते हैं. एशिया कप 2022 टीम में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह भारत के लिए दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) भी एक विकल्प हो सकते हैं. इस ऑलराउंडर को जब भी मौका मिला है, उसने दोनों हाथों से भुनाया है.

भारतीय टीम को लगा एक और झटका

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को एक और झटका तब लगा, जब तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) भी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच से चूक गए. दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज कथित तौर पर पिछले 2 दिन से वायरल बुखार से पीड़ित है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यदि आवेश खान समय पर ठीक होने में विफल रहते हैं, तो दीपक चाहर को भारत की टीम में शामिल किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – Chup Trailer Release : लंबे ब्रैक के बाद Comeback कर रहे Sunny Deol, फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज …

भारत के खिलाफ मैच में श्रीलंकाई टीम उसी प्लेइंग इलेवन (Plaing IX) के साथ उतर सकती है, जिसने उसे अफगानिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से जीत दिलाईथी. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वह दीपक हुड्डा की जगह रविचंद्रन अश्विन को ले सकता है. इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं.

ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (Plaing IX) : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

ये है श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन (Plaing IX) : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दानुष्का गुणातिलाका, दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, 9 महेश थीक्षना, असिता फर्नांडो, दिलशान मधुशंका.