पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले एशिया कप मैच में भारत के प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरेंगे। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया। दुबई स्टेडियम में बैनर और पोस्टर ले जाने पर भी रोक लगी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवाई थी। एशिया कप UAE में खेला जा रहा है।
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की है। आज होने वाले मुकाबले को जीतने वाली टीम का सुपर-4 में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा।
पहलगाम पीड़ित कर रहे मैच के विरोध
पहलगाम आतंकी हमले के घाव झेल रहे परिवार इस मैच के आयोजन से दुखी हैं. वो मानते हैं कि जब तक देश पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से जूझ रहा है तब तक खेल के नाम पर भी कोई रिश्ता नहीं होना चाहिए. इधर महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने टीवी तोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, महिला कार्यकर्ताओं ने पीएम को सिंदूर भेजा, साथ ही BCCI के लिए चंदा मांगा।
पहलगाम हमले में अपने पति और बेटे को खोने वाली गुजरात की यतीश परमार ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह मैच बिल्कुल नहीं होना चाहिए. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहती हूं कि जब ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है तो फिर पाकिस्तान से मैच क्यों कराया जा रहा है? मैं पूरे देशवासियों से कहना चाहती कि वो उन परिवारों से जाकर मिलें जिन्होंने इस हमले में अपने लोगों को खोया है. तभी उन्हें समझ आएगा कि हम किस दर्द से गुजर रहे हैं. हमारे घाव अभी तक भरे नहीं हैं. वहीं यतीश परमार के बेटे सावन परमार ने कहा कि, ‘मेरे भाई ने गोलियां खाईं, मुझे वो दे दो, फिर पाकिस्तान के साथ मैच खेलना…’
राउत बोले- PM भारत-पाक जंग रोक सकते हैं, मैच नहीं रोक सकते
उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने रविवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- भाजपा के पापा (PM मोदी) रूस-यूक्रेन युद्ध रोक सकते हैं। यहां तक कि डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में वे भारत-पाकिस्तान युद्ध रोक सकते हैं, लेकिन वे भारत-पाक क्रिकेट मैच नहीं रोक सकते।
हेड टु हेड में भारत का पलड़ा भारी
इन दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत अमेरिका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी। तब भारतीय टीम सिर्फ 119 रन बनाने के बावजूद 6 रन से मैच जीत गई थी। इस वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट ले लिया। इसके बावजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन और भी बेहतर हो गया। टीम ने तब से अब तक अपने 86% टी-20 मैच जीते।
दूसरी ओर पाकिस्तान ने प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया। इसके बावजूद टीम का स्तर लगातार गिरता गया। पाकिस्तान पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ 50% मैच जीत पाया है। वर्ल्ड कप के बाद से दोनों टीमों के प्रदर्शन में कितना बड़ा अंतर पैदा हुआ है यह आप अगले ग्राफिक्स में देख सकते हैं।
टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और सुफियान मुकीम।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक