स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा, टेस्ट मैच डे-नाइट फॉर्मेट में है, इस ऐतिहासिक मुकाबले की तैयारी पूरी हो चुकी है, मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा, जो रात में 8 बजे तक चलेगा.

पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीम पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगी, जिसकी तैयारी दोनों ही टीमों ने की है, और इस डे-नाइट टेस्ट मैच में दोनों ही टीम जीत हासिल करना चाहेंगी.

टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे

टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है, इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया, और रिकॉर्ड जीत दर्ज की, टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने ही बेहतरीन खेल दिखाया था, जिसके बाद सीरीज के इस दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम के खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच की विशेष तैयारी

टीम इंडिया अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी तो उसकी तैयारी भी विशेष की गई है, पूरे कोलकाता शहर में इस डे-नाइट टेस्ट मैच का उत्साह है, साथ ही भारतीय क्रिकेट फैंस भी इस डे-नाइट टेस्ट मैच का आनंद लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं. इस डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी में कोलकाता शहर में गुलाबी मिठाइयां भी बनाई जा रही हैं. इसके अलावा ईडन गार्डन में इस मैच को खास बनाने के लिए कई विशेष तरह की तैयारियां की गई हैं.

गौरतलब है कि अबतक पूरी दुनिया में 11 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, सबसे पहला डे-नाइट टेस्ट मैच आज से चार साल पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.